×

Etah News: एटा के ढकपुरा में दलित की बरात ठाकुरों की गली में निकालने पर बवाल: एक पुलिस कर्मी घायल

Etah News: गांव ढकपुरा में दलित समाज की एक लड़की की शादी थी। शाम को जब बरात गांव में प्रवेश कर रही थी, तो उसे निर्धारित मार्ग की बजाय वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया। इसी बात को लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने विरोध जताया।

Sunil Mishra
Published on: 22 Jun 2025 12:18 PM IST (Updated on: 22 Jun 2025 12:45 PM IST)
Etah News: एटा के ढकपुरा में दलित की बरात ठाकुरों की गली में निकालने पर बवाल: एक पुलिस कर्मी घायल
X

Etah News

Etah News: जनपद के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव ढकपुरा में शनिवार शाम उस वक्त तनाव फैल गया जब एक दलित समाज की लडकी की बारात गांव मेंआई थी और वह ठाकुरो की गली से बारात निकालने की तैयारी में थे तो युवक की बरात पर ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने आपत्ति जताईऔर बारात गली से न गुजरने की बात कही जबरन बारात निकालने पर विरोध इतना बढ़ा कि पथराव शुरू हो गया, जिसमें एक सिपाही सुनील कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गये और पुलिस सुरक्षा में विवाह की रस्में पूरी कराई गईं।

प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने बताया कि गांव ढकपुरा में दलित समाज की एक लड़की की शादी थी। शाम को जब बरात गांव में प्रवेश कर रही थी, तो उसे निर्धारित मार्ग की बजाय वैकल्पिक रास्ते से निकाला गया। इसी बात को लेकर ठाकुर समाज के लोगों ने विरोध जताया। दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद माहौल बिगड़ गया और देखते ही देखते पथराव शुरू हो गया।

पथराव की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालात को संभालने की कोशिश में एक सिपाही पत्थर लगने से घायल हो गया। घायल सिपाही सुनील को तत्काल उपचार के लिए भेजा गया।

सिपाही के घायल होने की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस

अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजकुमार सिंह, एसडीएम जलेसर भावना विमल और क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने गांव में पुलिस बल की तैनाती करते हुए स्थिति को नियंत्रण में लिया गया है

पुलिस की मौजूदगी में बरात को आगे बढ़ाया गया और विवाह की सभी रस्में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराई गईं। दूल्हा के चाचा देवचरन ने बताया कि पुलिस प्रशासन की सतर्कता और सहयोग से विवाह सकुशल संपन्न हुआ और लड़की की विदाई भी शांति से हो गई।

प्रशासन ने सख्त, जांच के आदेश:

प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गांव में पुलिस बल तैनात है और स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।

पुलिस की सुरक्षा में विवाह की रस्में हुईं पूरी

उपद्रवियों की पहचान कर कार्रवाई की तैयारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह ने बताया कि अवागढ़ थाना क्षेत्र में दलित व क्षत्रियों में ठाकुरों की गली से बारात निकालने को लेकर विवाद हो गया और बात झगड़े तक पहुंच गई। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गयीऔर आवाज के साथ पथराव होने से सुनील कुमार नामक सिपाही घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया गया है उसकी स्थिति सामान्य है घटना के बाद पहुंची पुलिस ने अपनी मौजूदगी में वर वधू के लिए फेरे करा कर सभी बरातियों को सुरक्षित विदा करा दिया गया है। पुलिस पूरी घटना की बारीकी से जांच कर रही है ।

यह घटना एक बार फिर सामाजिक समरसता व पुलिस की कमजोर व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है कि दलित समाज व क्षत्रिय समाज के इतने हौसले बुलंद थे कि वहां पुलिस की मौजूदगी का भी कोई असर नहीं हुआ आपको बताते चलें इससे पूर्व जलेसर में भी बारात निकालने को लेकर बवाल हुआ था अब प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि कानून व्यवस्था में बाधा डालने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।गांव में भारी पुलिस बल तैनात है गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story