TRENDING TAGS :
Chandauli News:आस्था या विवाद? चंदौली में नए घर पर क्रॉस बनने से हंगामा
Chandauli News: मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी लंबे समय से बीमार थी और कई तरह के इलाज कराने के बावजूद वह ठीक नहीं हो रही थी। जब से उसने चर्च जाना और यीशु की प्रार्थना करना शुरू किया, उसकी बेटी की सेहत में सुधार आने लगा।
धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में एक मकान निर्माण के दौरान क्रॉस का चिन्ह बनने से विवाद उत्पन्न हो गया (Photo- Social Media)
Chandauli News: जिले के धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में एक मकान निर्माण के दौरान क्रॉस का चिन्ह बनने से विवाद उत्पन्न हो गया। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने इस चिन्ह पर आपत्ति जताई, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई।
बीमार बेटी के ठीक होने पर बढ़ी आस्था
मकान मालिक ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी लंबे समय से बीमार थी और कई तरह के इलाज कराने के बावजूद वह ठीक नहीं हो रही थी। जब से उसने चर्च जाना और यीशु की प्रार्थना करना शुरू किया, उसकी बेटी की सेहत में सुधार आने लगा। इसी घटना से उसकी आस्था ईसाई धर्म में बढ़ गई। नए घर के निर्माण को भी वह ईसा मसीह की कृपा मान रहा था और इसलिए उसने क्रॉस का चिन्ह बनवाया था। गृह स्वामी ने यह भी कहा कि यदि किसी को आपत्ति है तो वह चिन्ह हटाने के लिए तैयार है, जिसके बाद हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता शांत हो गए और वापस चले गए।
प्रचारकों के पहुंचने से फिर बढ़ा तनाव
हालांकि, मामला उस समय फिर से गरमा गया जब चर्च के दो प्रचारक मौके पर पहुंच गए। इसकी सूचना मिलते ही हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता दोबारा आ धमके और हंगामा शुरू हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को एक बार फिर हस्तक्षेप करना पड़ा।
प्रचारकों से पूछताछ, खाते की जांच
पुलिस ने दोनों प्रचारकों को पूछताछ के लिए थाने ले गई है। इसके साथ ही, पुलिस एवती निवासी मकान मालिक के बैंक खातों की भी जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं उसे ईसाई मिशनरियों से धर्म परिवर्तन के लिए कोई वित्तीय सहायता तो नहीं मिली है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रचारकों से पूछताछ कर रही थी।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge