TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: विनोद से 20 साल पहले परिवार ने तोड़ दिया था नाता, भाईयों ने शव लेने से किया इंकार, चाचा को सौंपा शव
Bulandshahr News: विनोद गडरिया की आपराधिक कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। घरेलू विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और इसी हत्या के बाद वह फरार हो गया।
विनोद गडरिया की आपराधिक कहानी एसटीएफ ने किया एनकाउंटर भाईयों ने शव लेने से किया इंकार (Photo- Newstrack)
Bulandahahr News: यूपी के बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद में नोएडा एसटीएफ के साथ बदमाशो की हुई मुठभेड़ में मारे गए एक लाख रुपये के इनामी डकैत विनोद गडरिया का शव उसके भाइयों ने लेने से इनकार कर दिया, नोएडा एसटीएफ के एसपी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की शाम को एनकाउंटर के लगभग 19 घंटे बाद डकैत विनोद गडरिया के चाचा प्रीतम सिंह हरियाणा से आए और शव उनके सपुर्द किया गया। प्रीतम सिंह ने बताया कि विनोद गडरिया की क्रिमिनल प्रवृति के चलते 19 साल पहले ही परिवार ने इससे नाता तोड़ लिया था।
पत्नी की हत्या कर चुका था विनोद गडरिया!
शुक्रवार की रात को नोएडा एसटीएफ और बुलंदशहर पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी विनोद गडरिया पुत्र सीताराम निवासी इसोपुर खुरगान थाना कैराना शामली को जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में ढेर कर दिया था। मृतक के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेज एनकाउंटर की सूचना विनोद के परिजनों को दे दी।
मृतक के भाइयों ने शव ले जाने से इनकार कर दिया। शनिवार की शाम लगभग 5 बजे विनोद गडरिया चाचा प्रीतम सिंह निवासी बरसत जिला करनाल (हरियाणा), इसोपुर खुरगान से प्रधान आदि पोस्टमार्टम हाउस पर पहुंचे और शव सपुर्दगी में लिया। प्रीतम सिंह ने बताया कि विनोद का शव लेकर पानीपत जाएंगे, जहां उसका पुत्र गौतम अंतिम संस्कार करेगा।
विनोद गडरिया के चाचा प्रीतम सिंह ने बताया कि विनोद ने 23 साल पहले पत्नी की फांसी लगा हत्या कर दी थी, आर्थिक हालत खस्ता थी, विनोद क्राइम करने लगा, जिसके कारण परिवार ने विनोद से नाता तोड़ लिया, लगभग 20 साल पहले विनोद को छोड़ उसके माता पिता पोते को लेकर हरियाणा जा बसे थे।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge