TRENDING TAGS :
आजम खान की बिगड़ी तबीयत, सीतापुर जिला कारागार में मुलाकात करने पहुंचे बेटे अब्दुल्ला
Sitapur News: सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान करीब 18 माह से जेल में है। 22 अक्टूबर 2023 से वह सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। हालांकि कई मामलों में कोर्ट से आजम खान को राहत मिल चुकी है।
sitapur news
Sitapur News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान की तबीयत इन दिनों खराब चल रही है। वह सीतापुर जिला कारागार में बंद है। शनिवार को आजम खान के छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम उनसे मुलाकात करने के लिए कारागार पहुंचे और पिता का हालचाल लिया। अब्दुल्ला आजम के साथ यूसुफ मलिक और अनवार हुसैन भी कारागार पहुंचे थे।
हरदोई जेल से छूटने के बाद अब्दुल्ला की पिता आजम खान से यह दूसरी मुलाकात है। जेल से छूटने के बाद वह पहले भी एक बार पिता का हालचाल जानने के लिए कारागार पहुंचे थे। आजम खान से मुलाकात के लिए जब अब्दुल्ला आजम पहुंचे तो वहां कोई भी सपा नेता आसपास नजर नहीं आया। हालांकि यह पहली बार नहीं है। इन दिनों समाजवादी पार्टी का कोई भी नेता काफी दिनों से उनसे भेंट करने नहीं पहुंचा। पिता आजम खान से सीतापुर जिला कारागार में मुलाकात करने के दो अब्दुल्ला ने मीडिया से दूरी बनाये रखी।
2023 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं आजम खान
सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान करीब 18 माह से जेल में है। 22 अक्टूबर 2023 से वह सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। हालांकि कई मामलों में कोर्ट से आजम खान को राहत मिल चुकी है। जिसके बाद उनके समर्थक को यह आशा है कि जल्द ही आजम खान भी जेल से बाहर आ जायेंगे। इन दिनों उनकी तबीयत खराब चल रही है। यह जानकारी मिलने के बाद उनके परिजनों के मुलाकात का दौर चल रहा है।
अब्दुल्ला से पहले आजम की पत्नी तंजीम फातिमा भी बेटे अदीब के साथ सीतापुर जिला कारागार पहुंची थीं और उनसे मुलाकात की थी। उल्लेखनीय है कि यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान लगभग 18 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। पिता आज़म खान से मुलाकात करने के बाद जेल से बाहर आए अब्दुल्ला आजम ने हालांकि मीडिया से दूरी बनाये रखी। लेकिन काफी पूछने उन्होंने बस पिता की तबीयत को लेकर कहा कि अभी वह ठीक नहीं हैं। आजम खान के जमानत के बावत पूछे गये सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!