×

Bulandshahr News: एक लाख का इनामी शातिर विनोद गडरिया STF मुठभेड़ में ढेर, पत्नी की हत्या से शुरू किया था जरायम का सफर

Bulandshahr News: विनोद गडरिया की आपराधिक कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। घरेलू विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और इसी हत्या के बाद वह फरार हो गया।

Sandeep Tayal
Published on: 21 Jun 2025 5:29 PM IST
Vinod Gadaria killed in STF encounter, crime started with murder
X

विनोद गडरिया STF मुठभेड़ में मारा गया, पत्नी की हत्या से शुरू किया था क्राइम का सफ़र (Photo- Newstrack)

Bulandshahr News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दशकों से आतंक का पर्याय बना विनोद गडरिया आखिरकार STF की गोलियों का शिकार बन गया। पत्नी की हत्या के बाद अपराध की दुनिया में कदम रखने वाले विनोद का अंत शुक्रवार रात बुलंदशहर में STF नोएडा यूनिट की कार्रवाई में हो गया। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि कानून से बड़ा कोई नहीं, और कितनी भी चालाकी से अपराधी खुद को छिपाने की कोशिश करें, अपराध की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती।

पत्नी की हत्या से शुरू हुई अपराध की दास्तान

विनोद गडरिया की आपराधिक कहानी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है। घरेलू विवाद के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और इसी हत्या के बाद वह फरार हो गया। फरारी के दौरान उसकी संगत बड़े अपराधियों से हो गई और यहीं से उसने जरायम की दुनिया में कदम रख दिया। जल्द ही वह पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली जैसे जिलों में लूट, रंगदारी, अपहरण और हत्या जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने लगा।

हाई-प्रोफाइल अपराधी, तकनीक से रहता था दूर

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विनोद गडरिया बेहद शातिर और सतर्क अपराधी था। पुलिस की निगरानी से बचने के लिए वह मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करता था, और हर वारदात के बाद राज्य छोड़ देता था।

वर्ष 2006 में मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाने में लूट के दौरान गोली मारने की घटना उसकी पहली बड़ी वारदात मानी जाती है। इसके बाद वह लगातार तीन जिलों में सक्रिय रहा और उसके खिलाफ 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हुए।

एक लाख का इनामी, STF कर रही थी तलाश

मार्च 2025 में मेरठ जोन के डीआईजी डी.के. ठाकुर ने विनोद गडरिया पर ₹1 लाख का इनाम घोषित किया था। वह पांच मामलों में वांछित चल रहा था और पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका था।

गत तीन महीनों से STF नोएडा यूनिट उसकी तलाश में जुटी थी, और शुक्रवार देर रात बुलंदशहर में मुठभेड़ के दौरान उसे मार गिराया गया।

STF की बड़ी कामयाबी

इस मुठभेड़ को उत्तर प्रदेश STF की एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। लंबे समय से फरार चल रहे इस अपराधी को मार गिराकर पुलिस ने पश्चिमी यूपी के तीन जिलों में फैले उसके नेटवर्क को तोड़ने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story