TRENDING TAGS :
Bulandshahr News: नोएडा STF ने मुठभेड़ में 1 लाख के इनामी विनोद गडरिया को किया ढेर
Bulandshahr News: मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एसटीएफ के दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी से हायर मैडिकल सेंटर रैफर किया गया है।
Bulandshahr News
Bulandshahr News: यूपी पुलिस के लिए सिरदर्द बने एक लाख रुपए के इनामी बदमाश विनोद गडरिया को एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बुलंदशहर में देर रात हुई मुठभेड़ में ढेर कर दिया । बदमाश के कब्जे से पिस्टल, कारतूस, बाइक आदि बरामद की गई है। बताया जाता है कि मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से एसटीएफ के दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए है। घायल पुलिस कर्मियों को सीएचसी से हायर मैडिकल सेंटर रैफर किया गया है। इनामी बदमाश विनोद गडरिया कैराना शामली का रहने वाला है और इसके खिलाफ 40 संगीन मामले दर्ज है।
मुठभेड़ में नोएडा STF के 2 सिपाही हुए घायल
बुलंदशहर जनपद के जहांगीराबाद कोतवाली क्षेत्र के 11 मिल इलाके में शुक्रवार की रात को गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा, पता चला कि मुखबिर की सूचना पर एक बदमाश का पीछा करते आ रही नोएडा की एसटीएफ टीम और बदमाशो के बीच मुठभेड़ हो रही है। नोएडा STF के SP राजकुमार मिश्रा ने बताया कि नोएडा एसटीएफ टीम की बदमाशो के साथ बुलंदशहर में मुठभेड़ हुई है, जिसमें एक लाख रुपए का इनामी बदमाश विनोद गडरिया उर्फ गुर्जर, उर्फ फौजी उर्फ ठाकुर पुत्र सीताराम निवासी इसोपुर खुरगान थाना कैराना शामली ढेर हो गया। पुलिस ने मौके से पिस्टल, कारतूस, बाइक आदि बरामद की है।
बताया कि विनोद गडरिया अपने एक साथी के साथ बुलंदशहर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आया था। नोएडा एसटीएफ की टीम लगातार विनोद को ट्रेस कर रही थी। पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। मुठभेड़ के दौरान छर्रे लगने से नोएडा एसटीएफ के सिपाही सुमित और अनुज गोली लगने से घायल हुए है, हालांकि दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दोनों पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी देहात ने बताया कि इस मामले में नोएडा एसटीएफ की टीम कार्रवाई कराने में जुटी है।
DIG ने किया था 1 लाख का इनाम घोषित
विनोद गडरिया पर लूट हत्या रंगदारी जैसे 40 संगीन मामले मुजफ्फरनगर, बागपत, शामली के अलग अलग थानों में है दर्ज। विनोद गडरिया मुजफ्फरनगर के पांच मामलों में वांछित चल रहा था । मुजफ्फरनगर, बागपत और शामली में 2006 से लगातार संगठित क्राइम कर रहा था और अपराध की दुनिया में सक्रिय रहा। विनोद गडरिया वर्तमान में मुजफ्फरनगर के थाना शाहपुर से लूट डकैती के दो मामलों में, मंसूरपुर, नई मंडी और ककरौली थाना क्षेत्र से लूट डकैती के एक-एक मामले में वांछित चल रहा था।
मेरठ जोन के DIG डीके ठाकुर ने विनोद गडरिया पर 30.3.25 को एक लाख रुपए का इनाम रखा था।
STF करती रही मुठभेड़, जहांगीराबाद पुलिस रही बेखबर?
नोएडा STF की टीम की इनामी बदमाश से हुई मुठभेड़ ने इलाका पुलिस की सक्रियता की पोल खोलकर रख दी। क्षेत्र में बाइक पर बदमाश वारदात करने आ रहे है इसकी जानकारी नोएडा STF को थी, जहांगीराबाद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं थी। गैर जनपद की पुलिस इलाके में बदमाश को ट्रेस कर रही है इसकी भनक भी जहांगीराबाद पुलिस को नहीं लग सकी। बताया जाता है कि जब गोलियों की तड़ताहट से इलाका गूंज उठा, तब इलाका पुलिस को बदमाश और नोएडा STF के बीच मुठभेड़ होने की जानकारी हुई। जिसके बाद सिविल में ही जहांगीराबाद के SHO मौके की तरफ दौड़े। हालांकि बाद में CO ,ASP आदि अधिकारी पहुंच गए।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge