TRENDING TAGS :
Delhi के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर...
Fire Delhi: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को भीषण आग लग गई, उस आग बुझाने के काम में फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर लगी हैं।
Fire in Delhi (Photo: Social Media)
Fire Delhi: राजधानी दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट दिल्ली स्थित वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में शनिवार को बर्तन बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। दोपहर के समय लगी आग इतनी विकराल थी कि इसकी लपटें दूर से ही आसमान की ओर उठती दिखाई दीं, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
दमकलकर्मियों को करनी पड़ी मशक्कत
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीमें हरकत में आईं और आग पर काबू पाने के लिए मौके पर रवाना हो गईं। आग की कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत की। उसके बाद आग पर सूचना मिलने के कुछ घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद पूरी तरह से काबू पा लिया गया।
पुलिस और राहत दल घटनास्थल मौजूद
इस दौरान आग बुझाने का प्रयास लगातार जारी रहा, आग की तीव्रता के कारण दमकलकर्मियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा, अग्निकांड की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे। वे दमकल विभाग के साथ मिलकर राहत तथा बचाव कार्य में सहयोग करते रहे है। सुरक्षा के मद्देनजर पूरे इलाके को घेर लिया गया था, ताकि आम लोगों की आवाजाही को रोका जा सके और दमकलकर्मियों को अपना काम करने में आसानी हो पाएं।
वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगी
दिल्ली की वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को मान रही है। फिलहाल स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। इस भीषण अग्निकांड से फैक्ट्री में हुए नुकसान का सही आकलन आग पर पूरी तरह से काबू पाने के बाद ही किया जा सकेगा। यह घटना औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों के पालन पर एक बार फिर सवाल खड़ा करती है। इस आग की घटना से व्यापारी डर गए है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


