TRENDING TAGS :
मोजे की फैक्ट्री में लगी भीषण आग! चारों ओर मचा हाहाकार, दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Delhi socks factory fire: दिल्ली के बवाना इलाके में मोजे बनाने वाली फैक्ट्री में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई। 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका, कारणों की जांच जारी।
Delhi socks factory fire: दिल्ली की गलियों में अक्सर औद्योगिक इलाकों की हलचल और मशीनों की आवाजें सुनाई देती हैं, लेकिन शुक्रवार को बवाना का नजारा कुछ और ही था। आसमान में काले धुएं का गुबार, चारों ओर भागते लोग और दूर से आती दमकल गाड़ियों की सायरन की आवाज… मानो किसी फिल्म का डरावना दृश्य हकीकत में बदल गया हो।
दोपहर में मची अफरा-तफरी
शुक्रवार दोपहर लगभग 12:38 बजे दिल्ली के बवाना इलाके में मोजे बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे परिसर को अपने लपेटे में ले लिया। फैक्ट्री में मौजूद लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर बाहर भागे, लेकिन कई मजदूरों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।
आग से जंग
आग की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस की 15 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। चारों ओर से पानी की बौछारें और तेज धमाकों के बीच दमकल कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश करते नजर आए। धुएं का घना बादल इलाके के ऊपर छा गया, जिससे आसपास के घरों और फैक्ट्रियों में भी दहशत फैल गई।
वजह अब भी रहस्य
अब तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। शुरुआती अनुमान है कि फैक्ट्री में रखे ज्वलनशील सामान या मशीनों में आई तकनीकी खराबी ने इस हादसे को जन्म दिया होगा। लेकिन असली वजह क्या है, यह जांच के बाद ही सामने आएगा।
मजदूरों की चीखें और परिजनों की दहशत
फैक्ट्री के बाहर मजदूरों के परिजन बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कोई अपने भाई को ढूंढ रहा है, तो कोई अपने पति के बारे में जानकारी पाने की कोशिश में है। हर पल उनके दिल में यह डर है कि कहीं यह आग किसी की जिंदगी न छीन ले।
बवाना की काली दोपहर
यह हादसा एक बार फिर दिल्ली के औद्योगिक इलाकों में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़े करता है। मजदूरों की जान की सुरक्षा, फैक्ट्रियों में आग से बचाव के इंतजाम और प्रशासन की सतर्कता सब पर फिर से बहस शुरू हो गई है। बवाना की यह काली दोपहर लंबे समय तक लोगों की यादों में डर और दर्द के साथ दर्ज रहेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


