Barabanki News: लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर डीजल टैंकर में भीषण आग, आसमान छूता धुआं, गांव में मचा कोहराम

Barabanki News: एक डीजल टैंकर अचानक आग की लपटों में घिर गया। पुष्टि हो चुकी है कि टैंकर में डीजल भरा हुआ था।

Sarfaraz Warsi
Published on: 9 July 2025 8:25 PM IST
Barabanki News: लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर डीजल टैंकर में भीषण आग, आसमान छूता धुआं, गांव में मचा कोहराम
X

लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे पर डीजल टैंकर में भीषण आग  (photo: social media )

Barabanki News: बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम लखनऊ-सुलतानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भिखरा गांव के पास उस समय सनसनी फैल गई जब संगम ढाबा के पास खड़ा एक डीजल टैंकर अचानक आग की लपटों में घिर गया। पुष्टि हो चुकी है कि टैंकर में डीजल भरा हुआ था। कुछ ही पलों में टैंकर धधकते आग के गोले में तब्दील हो गया।

आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें कई मीटर ऊंचाई तक उठती रहीं और घना काला धुआं आसमान में दूर तक फैल गया। हाईवे पर वाहनों की आवाजाही थम गई और लोग दहशत में इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ किलोमीटर दूर मौजूद रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से गुजर रहे यात्रियों और स्थानीय लोगों ने इस भयावह मंजर को कैमरे में कैद कर लिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिनमें आग और धुएं की तबाही साफ देखी जा सकती है।

इलाके में अफरा-तफरी

घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के गांवों में दहशत का माहौल बन गया और लोग घरों से बाहर निकल आए। सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके के लिए रवाना हुईं। खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं हो सका था कि आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया या नहीं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंच चुके थे, लेकिन राहत कार्य शुरू हुआ या लपटों पर नियंत्रण पाया जा सका, इस बारे में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी थी। हादसे में गरिमत रही की कोई हताहत नहीं हुआ।

1 / 6
Your Score0/ 6
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!