TRENDING TAGS :
Lucknow में झमाझम बारिश के बीच कई जगह बिजली हुई गुल, लाइन फॉल्ट से उपभोक्ता बेहाल
Lucknow News: शहर के कई इलाकों में तेज बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कहीं ट्रांसफार्मर फुंक गया, तो कहीं लाइन फॉल्ट के चलते घंटों तक बिजली गुल रहीं। इससे हजारों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
Power Cut in Lucknow (Photo: Social Media)
Lucknow News: राजधानी लखनऊ में सोमवार को झमाझम बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। शहर के कई इलाकों में तेज बारिश के दौरान बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कहीं ट्रांसफार्मर फुंक गया, तो कहीं लाइन फॉल्ट के चलते घंटों तक बिजली गुल रहीं। इससे हजारों उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। अलीगंज, इंदिरा नगर, चौक, राजाजीपुरम, आशियाना, ट्रांसपोर्ट नगर, गोमतीनगर विस्तार और कैसरबाग जैसे प्रमुख क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति कई घंटों तक बाधित रही।
ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फुंकें
ट्रांसपोर्ट नगर में बारिश के दौरान अचानक ट्रांसफार्मर फुंक गया, जिससे क्षेत्र में बिजली गुल हो गई। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि बारिश के चलते कई जगहों पर पेड़ गिरने और जलभराव के कारण लाइन फॉल्ट हो गए हैं। इसके अलावा ओवरलोडिंग के कारण कुछ ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं। विभाग की ओर से टीमों को फील्ड में भेजा गया है, जो तेजी से मरम्मत कार्य में लगी हैं। हालांकि कई जगहों पर पानी भरा होने के चलते मरम्मत कार्य में बाधा आ रही है। बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों की दिनचर्या पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गई।
बिजली गुल होने से लोग रहे परेशान
शहर के कई इलाकों में मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो गया। वहीं पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं, वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारियों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहां के स्थानीय निवासी विकास सिंह ने बताया कि बिजली गुल होने से पूरा हॉस्टल परेशान हो गया, न मोबाइल चार्ज कर सके, न ऑनलाइन क्लास हो पाई। वहीं बुजुर्ग और बीमार लोगों के लिए स्थिति संकट वाली रही है क्योंकि इन्वर्टर की बैकअप खत्म होते ही पूरा घर अंधेरे में डूब गया।
बिजली विभाग से उपभोक्ताओं की मांग
उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से मांग की है कि बारिश के मौसम को ध्यान में रखते हुए पहले से तैयारियां की जाएं, ताकि अचानक आई ऐसी स्थित में लोगों को राहत मिल पाएं। बिजली विभाग ने बताया कि जल्द ही स्मार्ट ग्रिड प्रणाली लागू करने की योजना है, जिससे भविष्य में समस्याओं को कम किया जा सकेगा। विभाग के अनुसार अधिकांश क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन कुछ इलाकों में अभी भी मरम्मत कार्य जारी है, रात तक स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!