×

Lucknow News: लखनऊ में बारिश से बिगड़ी बिजली व्यवस्था, शहर के कई इलाकों में 6 घंटे तक लाइट रही गुल

Lucknow News: शहर के तमाम इलाकों में बीते दो दिन में 300 से अधिक अंडरग्राउंड फॉल्ट दर्ज किए है। जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित रही।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 21 Jun 2025 6:04 PM IST (Updated on: 21 Jun 2025 8:15 PM IST)
Lucknow News: लखनऊ में बारिश से बिगड़ी बिजली व्यवस्था, शहर के कई इलाकों में 6 घंटे तक लाइट रही गुल
X

लखनऊ में बारिश से बिगड़ी बिजली व्यवस्था  (photo: social media )

Lucknow News: गर्मी और बरसात में राजधानी की बिजली व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित है। शहर के कई हिस्सों में 33 केवी और 11 केवी फीडर ट्रिप होने से छह घंटे से अधिक समय तक बिजली गुल रही। उपभोक्ता अंधेरे और गर्मी में परेशान रहे। शहर के तमाम इलाकों में बीते दो दिन में 300 से अधिक अंडरग्राउंड फॉल्ट दर्ज किए है। जिससे बिजली की आपूर्ति बाधित रही।

स्कूलों और दफ्तरों पर असर

गुरुवार को तेज वर्षा ने लखनऊ की बिजली व्यवस्था चकनाचूर कर दी थी। उस कारण लखनऊ के मॉल, मलिहाबाद, फैजुल्लागंज, काकोरी और रहिमाबाद आदि में बिजली 18 घंटे तक नहीं आई। एक स्थान पर फॉल्ट से आग तक लग गई थी। बिजली गुल होने का असर स्कूलों, दफ्तरों और अस्पतालों पर भी देखने को मिला। विद्युत विभाग ने प्रतिकूल मौसम के बीच आपूर्ति बहाल कर दी गई थी।

हेल्पलाइन नंबर रहा व्यस्त

बिजली आपूर्ति बाधित होने से नाराज़ उपभोक्ताओं ने 1912 पर लगातार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन भारी संख्या में कॉल आने से हेल्पलाइन सेवा भी प्रभावित रही। लोगों ने सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की। कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग के कर्मचारी फोन नहीं उठा रहे और मरम्मत कार्य में देरी कर रहे हैं।

विद्युत विभाग ने दी सफाई

पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (PVVNL) के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश और आंधी के कारण कई फीडर डाउन हो गए थे, कई स्थानों पर लाइन में फॉल्ट आ गया है। विभाग की 50 से अधिक टीमों को मरम्मत कार्य में लगाया गया है। विभाग के अनुसार, शनिवार सुबह तक अधिकांश क्षेत्रों में आपूर्ति पूरी तरह से बहाल हो गई थी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story