×

Mirzapur News: नेता खुशहाल राहगीर परेशान, हल्की बारिश में रेलवे अंडरपास रींवा जौनपुर राजमार्ग पर हुआ जलजमाव, 4 घंटे आवागमन रहा बाधित

Mirzapur News: रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भरने का सिलसिला कई वर्षों पुराना है। लेकिन यहां पर कोई नया विकल्प नहीं बन पा रहा है। जिसके चलते राहगीरों को समस्या सामने दिख रहा है।

Brijendra Dubey
Published on: 20 Jun 2025 4:49 PM IST
X

Mirzapur News: मानसून की दस्तक ने खोली नगरपालिका की पोल बीती रात नगर के विभिन्न मार्गों पर जलजमाव के चलते नाला नाली चोक होने से बरसात का पानी सड़क पर जम गया। जगह जगह बने ताल तलैया बना लोगों का मुसीबत। रेलवे अंडरपास में रींवा जौनपुर राजमार्ग पर 4 घंटे आवागमन बाधित रहा। ट्रकों के फंसने से यातायात रहा बाधित। रेलवे अंडरब्रिज के नीचे पानी भरने का सिलसिला कई वर्षों पुराना है। लेकिन यहां पर कोई नया विकल्प नहीं बन पा रहा है। जिसके चलते राहगीरों को समस्या सामने दिख रहा है।

नेता खुशहाल राहगीर परेशान

मिर्जापुर जनपद में नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के इलाके में बीती रात के अंतिम प्रहर में बादलों ने अपनी दस्तक दी । सड़कों पार पसरे सन्नाटे और रात के अंधेरे में जमकर बारिश हुई । इस बारिश से आम जनमानस को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

नगर के नटवा रेलवे अंडरब पास के नीचे भारी जल जमाव के चलते ट्रक पानी में फंस गए । ईंधन के टैंक में पानी जाने से काफी मात्रा में तेल पानी पर तैरने लगे। रेलवे ब्रिज के नीचे दो वाहनों के फंसने से आवागमन ठप हो गया । मौके पहुंचे क्रेन के माध्यम से ट्रकों को बाहर निकाला गया ।

पानी की निकासी के लिए पंपिंग सेट लगाकर जल जमाव को समाप्त करने के बाद ही आवागमन चालू हो सका । हर बरसात में इस मार्ग पर लगने वाले जल जमाव के कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अपर जिलाधिकारी ने बताया कि दो पंप के माध्यम से जल निकासी की गई । इसके बाद आवागमन सुचारू रूप से चालू हो गया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story