TRENDING TAGS :
Lucknow News: लखनऊ में झमाझम बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल, रजधानी में हजारों उपभोक्ता हुए परेशान
Lucknow News: शनिवार शाम लखनऊ में झमाझम बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
Lucknow News
Lucknow News: शनिवार शाम राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश से जहां एक ओर गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। करीब 30 से अधिक इलाकों में बिजली गुल होने की सुचना है। जिससे हजारों उपभोक्ताओं को घंटों तक बिना बिजली के रहना पड़ रहा है। बारिश रुकने के बाद विद्युत विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लाइन और ट्रांसफॉर्मर की मरम्मत में जुटी है।
शहर के प्रमुख क्षेत्रों में बिजली गुल
बारिश के चलते बिजली लाइनों पर पेड़ की डालियां गिरने, ट्रांसफॉर्मरों में फॉल्ट और एलटी लाइन में तकनीकी खराबियों के कारण बिजली कटौती की स्थिति उत्पन्न हुई। आलमबाग, अलीगंज, इंदिरा नगर, राजाजीपुरम, आशियाना, गोमती नगर, फैजुल्लागंज और ट्रांसगोमती जैसे प्रमुख क्षेत्रों में भी कई जगह बिजली गुल हो गई। इन क्षेत्रों के निवासी लाइट के बिना परेशान है, जबकि कई कॉलोनियों में पानी की आपूर्ति भी बाधित हो गई क्योंकि मोटर पंप नहीं चल रहे है।
हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत
उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) के एक वरिष्ठ अभियंता ने बताया कि लगातार बारिश के चलते कई जगह पेड़ों की डालियां बिजली लाइनों पर गिर गईं, जिससे फॉल्ट हुआ। अधिकतर क्षेत्रों में बिजली बहाल की जा चुकी है, जबकि कुछ इलाकों में मरम्मत का कार्य जारी है। उपभोक्ता हेल्पलाइन नंबर 1912 पर बड़ी संख्या में लोगों ने बिजली गुल होने की शिकायत दर्ज कराई है। बारिश के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुछ फीडरों को बंद किया गया था।
उगले 24 घंटों में बारिश की संभावना
सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी नाराजगी जाहिर करते नजर आए। लोग लिख रहे है कि हर साल बारिश में बिजली व्यवस्था चरमरा जाती है, लेकिन इसके स्थायी समाधान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जाते। शनिवार शाम करीब 6 बजे शुरू हुई तेज बारिश ने दिनभर की उमस से राहत दी, लेकिन बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में लखनऊ और आसपास के इलाकों में और भी बारिश होने की संभावना है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge