TRENDING TAGS :
Chandauli News: चंदौली में विजिलेंस का छापा: 4 पर मुकदमा, 22 घरों की बिजली गुल
Chandauli News: शहाबगंज कस्बे में आज बिजली चोरी और बकाया बिल वसूली के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पूरे कस्बे में हड़कम्प रहा
Chandauli News (Social Media image)
Chandauli News: चंदौली जनपद के शहाबगंज कस्बे में बुधवार को बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने एक बड़ा और सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिससे पूरे इलाके के बिजली चोरों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता के विशेष निर्देश पर की गई, जिसका मकसद बिजली चोरी पर लगाम लगाना और बकाया बिलों की वसूली करना था।
बिजली विभाग के एक्सईएन अरविंद कुमार के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। शहाबगंज फीडर से जुड़े विभिन्न गाँवों को कवर करने के लिए कुल 10 टीमें बनाई गईं। इन टीमों ने सुनियोजित तरीके से उन स्थानों पर छापेमारी की, जहाँ बिजली चोरी की आशंका थी। अभियान के दौरान, चार लोगों के खिलाफ अवैध रूप से बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया गया। टीम ने इस कदम से यह दर्शाया कि विभाग अब बिजली चोरी के मामलों में सख्ती बरत रहा है।
कार्रवाई सिर्फ चोरी तक ही सीमित नहीं रही. बिजली विभाग ने बड़े बकाएदारों पर भी शिकंजा कसा। अभियान के तहत, 22 ऐसे घरों की बिजली काट दी गई जिन पर भारी बकाया था। इसके साथ ही, विभाग ने मौके पर ही ₹1.25 लाख के बकाया बिलों की वसूली भी की। भविष्य में बिजली चोरी और बिल डिफॉल्ट को रोकने के लिए, 55 घरों में स्मार्ट मीटर लगाए गए। ये मीटर बिजली की खपत को अधिक पारदर्शी बनाते हैं और चोरी को मुश्किल करते हैं।
अधिशासी अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि यह सघन चेकिंग अभियान अगले एक सप्ताह तक जारी रहेगा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि जिन उपभोक्ताओं पर दस हजार रुपये से अधिक का बकाया है, वे तत्काल अपने बिलों का भुगतान कर दें, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन बिना किसी देरी के काट दिए जाएंगे। इस अभियान में एसडीओ, जेई के साथ विजिलेंस की पूरी टीम सक्रिय रूप से शामिल रही, जो यह सुनिश्चित कर रही थी कि बिजली नियमों का कड़ाई से पालन हो. बिजली विभाग का कहना है कि अब बिना बिल के बिजली जलाना या चोरी करना लगभग नामुमकिन होता जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!