Azamgarh News : एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी के राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

Azamgarh News : जिले में एंटी करप्शन टीम की लगातार छापेमारी के बावजूद राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।

Shravan Kumar
Published on: 24 Jun 2025 6:56 PM IST
Azamgarh News
X

Azamgarh News

Azamgarh News: 24 जून आजमगढ़ जनपद के चकबंदी विभाग में एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात रामकरण राम को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बता दें कि घूसखोरी के मामले मे इससे पहले भी कई राजस्व निरीक्षक और चकबंदी विभाग के कर्मचारी रिश्वतखोरी के आरोप में पकड़े जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार मार्टिनगंज तहसील के सराय मोहन गांव निवासी पीड़ित कमलेश राम ने शिकायत की थी कि राजस्व निरीक्षक रामकरण राम ने उनकी पत्नी के नाम बैनामा कराई गई जमीन की पैमाइश के लिए 5000 रुपये रिश्वत मांगी थी।

पीड़ित की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को रंगे हाथ गिरफ्तार करने के लिए पूरी योजना बनाई और केमिकल लगे नोटों के साथ रामकरण को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।

1995 में राजस्व विभाग में नियुक्त हुए रामकरण के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है, जहां से जेल भेजे जाने की संभावना है। जिले में एंटी करप्शन टीम की लगातार छापेमारी के बावजूद राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Content Writer

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!