Chandauli News: खनन अधिकारी पर भ्रष्टाचार के दर्ज मुकदमे के मामले में डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश

Chandauli News: खनन अधिकारी पर गिट्टी लदी ट्रक से वसूली के मामले में सकलडीहा थाने में दर्ज मुकदमे के बाद प्रभारी जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है।

Ashvini Mishra
Published on: 23 Jun 2025 2:29 PM IST
Chandauli News: खनन अधिकारी पर भ्रष्टाचार के दर्ज मुकदमे के मामले में डीएम ने दिए मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जनपद फिर से भ्रष्टाचार के मामले में सुर्खियों में आगया है।खनन अधिकारी पर गिट्टी लदी ट्रक से वसूली के मामले में सकलडीहा थाने में दर्ज मुकदमे के बाद प्रभारी जिलाधिकारी राजेश कुमार ने मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा जांच के बाद विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखा जाएगा।इसके पहले चंदौली में तैनात रहे ARTO, आर एस यादव ने ट्रकों से वसूली से भ्रष्टाचार करके अकूत सम्पति बनाई थी।

उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद RS यादव के खिलाफ कार्यवाही हुई उस समय का भ्रष्टाचार का यह सबसे बड़ा मामला रहा। चंदौली फ़िर से सुर्खियों में है।इस बार चंदौली के खनन अधिकारी और खनन अधिकारी के पांच गुर्गो के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम और मारपीट में सकलडीहा थाने में FIR दर्ज हुआ है। खनन अधिकारी गुलशन कुमार पर आरोप है कि गुलशन कुमार सोनभद्र से आने वाली गिट्टी कि गाड़ियों से कागजात वैध होने के बाद भी प्रति गाड़ी 1 लाख रुपए की माँग कीया था।

फिर बात 2 लाख तक हुई, दो लाख लेकर दो गाड़ियां छोड़ दिया गया। बाकी दो गाड़ियों के लिए 2 लाख नहीं दे पाया तो उससे 70 हजार रुपए खनन अधिकारी के ड्राइवर तेजस नारायण ने बात करके ऑनलाइन जमा कराया।उसके बाद भी ट्रक को सीज कर दिया ।ADG पियूष मॉर्डिंया के यहाँ ट्रक मालिक बृजेश यादव द्वारा किए गए शिकायत के क्रम में खनन अधिकारी गुलशन कुमार ने सकलडीहा धानापुर रोड पर गिट्टी लदी 4 ट्रकों को रोककर अपने साथ चल रहे 5 गुर्गो के साथ मिलकर ड्राइवर से मारपीट की और 4 लाख रुपए की डिमांड की 2 लाख लेकर दो गाड़िया छोड़ दिए बाकी दो गाड़ियों के लिए 70 हजार रुपए भी लिए उसके बावजूद गाड़ियों को सीज कर दिया।

ADG के निर्देश पर खनन अधिकारी गुलशन कुमार और उनको 5 साथियों के खिलाफ मारपीट और भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत FIR लिखी गई है, सूत्रों की माने तो खनन अधिकारी का पूरा नेक्सस फैला हुआ था जो लगातार अवैध वसूली करके सरकारी राजस्व को चूना लगा रहा था। जिसमें बालू गिट्टी मोरंग की गाड़ियों का अवैध परिवहन करना शामिल है ।वहीं इस प्रकरण को लेकर प्रभारी जिलाधिकारी ADM राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जाँच मजिस्ट्रेट लेवल से कराई जाएगी।जाँच रिपोर्ट आने पर शासन स्तर से कार्यवाही भी की जाएगी।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!