TRENDING TAGS :
Chandauli News: समाधान दिवस में अनुपस्थित तहसील स्तरीय अधिकारियों पर एसडीएम ने की कार्रवाई
Chandauli News: एसडीएम ने बताया कि पांच विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को पत्र भेजकर उनकी एक दिन की वेतन कटौती की संस्तुति की गई है।
Chandauli News: चंदौली जनपद की सकलडीहा तहसील में आयोजित समाधान दिवस के दौरान कई विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे जनता की समस्याओं का निस्तारण प्रभावित हुआ। इस लापरवाही पर उपजिलाधिकारी (एसडीएम)कुंदन राज कपूर ने कड़ा रुख अपनाते हुए नाराजगी जताई और कार्रवाई की घोषणा की।
समाधान दिवस में कुल 101 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से केवल सात मामलों का मौके पर ही निस्तारण किया जा सका। शेष आवेदनों पर कार्यवाही के लिए पांच टीमों का गठन किया गया है, जो संबंधित स्थलों पर जाकर जांच कर समाधान सुनिश्चित करेंगी।
अनुपस्थित रहे अधिकारियों के वेतन कटौती के आदेश
एसडीएम ने बताया कि पांच विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहे। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को पत्र भेजकर उनकी एक दिन की वेतन कटौती की संस्तुति की गई है। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान दिवस जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम में लापरवाही न बरतें, अन्यथा भविष्य में और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम ने यह भी कहा कि समाधान दिवस का उद्देश्य जनता की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण करना है, लेकिन अधिकारियों की अनुपस्थिति से इसकी मंशा पर असर पड़ता है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आगामी समाधान दिवसों में समय से उपस्थित रहें और समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
कार्यक्रम का आयोजन सकलडीहा तहसील सभागार में किया गया, जहां अधिकारियों और आम नागरिकों की मौजूदगी में जनसमस्याओं को सुना गया। जनता ने भी अधिकारियों की अनुपस्थिति पर असंतोष व्यक्त किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!