TRENDING TAGS :
Chandauli News: संपूर्ण समाधान दिवस पर डीएम चंद्रमोहन गर्ग का त्वरित एक्शन, मौके पर छह शिकायतों का हुआ निस्तारण
Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे।
Chandauli News: जिले की चकिया तहसील में शनिवार को आयोजित जनपद स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आमजन की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रशासन की सक्रियता का जीवंत उदाहरण बन गया। जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में फरियादी अपनी शिकायतों को लेकर पहुंचे।
कुल 107 शिकायतें, छह का मौके पर निस्तारण
कार्यक्रम में कुल 107 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से छह का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। यह डीएम और अधिकारियों की सक्रियता का प्रमाण है कि फरियादियों को त्वरित राहत मिल सकी। शेष 101 शिकायतों के समाधान के लिए संबंधित विभागों को टीम बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
डीएम ने दिए सख्त निर्देश
डीएम गर्ग ने साफ शब्दों में कहा कि शिकायतों को लंबित रखने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने और शिकायतकर्ताओं को संतोषजनक समाधान देने पर विशेष बल दिया।
आवास और पेंशन से जुड़ी शिकायतों पर फोकस
कार्यक्रम में आवास और पेंशन से संबंधित कई मामले भी सामने आए, जिन्हें गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को विशेष दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए, और इसमें किसी भी स्तर की लापरवाही अस्वीकार्य है।
थाना दिवस पर भी निस्तारित होंगी शिकायतें
कुछ शिकायतों को स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए थाना दिवस में स्थानांतरित करने की बात कही गई, ताकि क्षेत्रीय स्तर पर त्वरित निपटान हो सके और जिला मुख्यालय तक बार-बार फरियादियों को न आना पड़े।
गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की प्राथमिकता
समाधान दिवस के समापन पर डीएम चंद्रमोहन गर्ग ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि उसका निष्पादन गुणवत्तापूर्ण और परिणामकारक हो।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!