Chandauli News: कार्रवाई की चेतावनी: जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य योजनाओं में सुस्ती पर दिखाई सख्ती

Chandauli News: बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत योजना और एम्बुलेंस सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की।

Sunil Kumar
Published on: 20 Jun 2025 9:00 PM IST
Chandauli health committee meeting
X

Chandauli health committee meeting  (PHOTO: social media )

Chandauli News: जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने जनपद में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए अगली बैठक तक सभी लंबित कार्यों को पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा

बैठक में जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना, परिवार नियोजन कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण अभियान, आयुष्मान भारत योजना और एम्बुलेंस सेवाओं जैसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से इन योजनाओं के तहत निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए कहा।

जननी सुरक्षा पर जोर

जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि प्रसव के बाद माताओं और नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य केंद्रों पर 48 घंटे तक मुफ्त भोजन और उपचार सहित सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

टीकाकरण और परिवार नियोजन

परिवार नियोजन कार्यक्रम को व्यापक स्तर पर प्रचारित करने और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ पहुंचाने पर जोर दिया गया। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने सभी चिकित्सा प्रभारियों को लापरवाही न बरतने और शत-प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए।

आयुष्मान कार्ड और स्वास्थ्य केंद्र

आयुष्मान भारत योजना के तहत कैंप आयोजित कर और पंचायत सहायकों व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि यह केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है और सभी पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने जिला अस्पताल, ब्लॉक पीएचसी और सीएचसी में चल रहे निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने और सभी उपकरणों को दुरुस्त रखने के भी निर्देश दिए ताकि मरीजों के इलाज में कोई बाधा न आए।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

जिलाधिकारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक और आशा व एएनएम के साथ बैठकें आयोजित कर जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय कुष्ठ निवारण कार्यक्रम के तहत कुष्ठ रोगियों को चिन्हित कर उन्हें सरकारी योजनाओं और दवाओं से लाभान्वित करने के लिए भी कहा। इसके अतिरिक्त, 102 और 108 एम्बुलेंस सेवाओं को सुचारू रूप से चलाने और मरीजों को समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

औचक निरीक्षण की चेतावनी

बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर अधिकारी और कर्मचारी समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी समय जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण किया जा सकता है और निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के रॉय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, पंचायत राज अधिकारी और सीएचसी/पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी उपस्थित थे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!