Chandauli News: धीना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार मुकदमों में लिप्त अपराधी नरेन्द्र सिंह 6 माह के लिए जिला बदर

Chandauli News: चंदौली में अपराध पर लगाम कसते हुए धीना पुलिस ने हत्या व गैंगस्टर एक्ट जैसे गंभीर मामलों में लिप्त अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 6 माह के लिए जिला बदर किया। ढोल-नगाड़ों के साथ गांव में आदेश की सार्वजनिक घोषणा हुई। पुलिस ने नियमानुसार कार्रवाई कर उसे जिले से बाहर भेजा।

Sunil Kumar
Published on: 22 Jun 2025 6:44 PM IST
Chandauli News:  धीना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार मुकदमों में लिप्त अपराधी नरेन्द्र सिंह 6 माह के लिए जिला बदर
X

Chandauli News:चंदौली जिले में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सख्त होता जा रहा है। इसी क्रम में जिलाधिकारी चंदौली के आदेश पर थाना धीना पुलिस ने एक कुख्यात अभियुक्त नरेन्द्र सिंह को 6 माह के लिए जिले से बाहर (जिला बदर) कर दिया है।

मौके पर हुई सार्वजनिक घोषणा

22 जून 2025 को शाम करीब 5 बजे थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद अपनी टीम के साथ ग्राम करजरा पहुंचे। यहां लाउडस्पीकर और ढोल-नगाड़ों के माध्यम से गांव के लोगों को सूचित करते हुए जिला बदर आदेश की सार्वजनिक घोषणा की गई। इस दौरान ग्राम प्रधान सुभाष यादव, रमेश सिंह समेत अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी में आदेश की तामील कराई गई।

गंभीर आपराधिक इतिहास

अभियुक्त नरेन्द्र सिंह, उम्र 52 वर्ष, ग्राम करजरा थाना धीना का निवासी है। उसके खिलाफ हत्या, मारपीट, धोखाधड़ी, धमकी और गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 4 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। इनमें से कुछ प्रमुख मुकदमे हैं:

मु0अ0सं0 52/2024 (बीएनएस की धाराओं में दर्ज)

मु0अ0सं0 254/2016 (धोखाधड़ी और आबकारी अधिनियम)

मु0अ0सं0 198/2017 (गैंगस्टर एक्ट)

मु0अ0सं0 387/2016 (मिलावटी शराब और आबकारी अधिनियम)

पुलिस टीम ने निभाई जिम्मेदारी

जिला बदर आदेश की तामील के दौरान थाना धीना की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद के साथ उपनिरीक्षक ताराचंद्र सिंह, कांस्टेबल अमित सिंह और आनंद सिंह शामिल रहे। सभी ने नियमानुसार आदेश का क्रियान्वयन किया और अभियुक्त को जिले की सीमा से बाहर भेजा।यह कार्रवाई चंदौली प्रशासन द्वारा अपराधियों के खिलाफ जारी सख्ती का प्रमाण है, जिससे जिले में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!