TRENDING TAGS :
Raebareli News: नगर पालिका में साढ़े तीन करोड़ की ठगी का क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
Raebareli News: गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों में से एक नगर पालिका परिषद में एडहॉक पर कंप्यूटर ऑपेरटर था।
नगर पालिका में साढ़े तीन करोड़ की ठगी का क्राइम ब्रांच ने किया पर्दाफाश (photo: social media )
Raebareli News: रायबरेली की क्राइम ब्रांच ने नगर पालिका में हुई साढ़े तीन करोड़ की ठगी को वर्क आउट करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपियों में से एक नगर पालिका परिषद में एडहॉक पर कंप्यूटर ऑपेरटर था। कंप्यूटर ऑपेरटर विक्रम शर्मा ने सबसे पहले 2022 में कर्मचारियों के एनपीएस अकॉउंट में गबन किया था। मामला खुला तो एफआईआर हुई और विक्रम को जेल भेज दिया गया था।
जेल से ज़मानत के बाद इसने 2023 में और बड़ा कारनामा करते हुए अपने घर से ही प्रधानमंत्री स्वक्षता अभियान का साढ़े तीन करोड़ रुपया सीतापुर और मेरठ के खातों में ट्रांसफर कर दिया। दरअसल इसके पास नगर पालिका परिषद के इओ की डिजिटल सिग्नेचर और आधार कार्ड की कॉपी पहले से ही मौजूद थी। इसने इओ की डिजिटल सिग्नेचर और आधार कार्ड कॉपी को अपडेट कर विभागीय तकनीकि जानकारी का उपयोग करते हुए प्रधानमंत्री स्वक्षता अभियान का साढ़े तीन करोड़ रुपये ट्रांसफर कर लिया।
जसवंत शर्मा नाम का व्यक्ति भी सहयोगी
इस पूरे मामले में जसवंत शर्मा नाम का व्यक्ति भी इसका सहयोगी था। जब नगर पालिका के बाबू, जो इस मद के पैसे को देख रहे थे, को अकाउंट से पैसे निकलने का अलर्ट आया, तब इस मामले का खुलासा हुआ। इस जानकारी से पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। ईओ स्वर्ण सिंह ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया। क्राइम ब्रांच ने विवेचना के दौरान ही नगर पालिका के साढ़े तीन करोड़ रुपये वापस खाते में मंगवाए और इस बीच जमानत पर जेल से छूटे दोनों आरोपियों को पुनः गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा के निर्देशन में की गई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge