TRENDING TAGS :
Mainpuri News: ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंकुश यादव, शिवम यादव और अरुण यादव को गिरफ्तार किया गया।
Mainpuri News: मैनपुरी पुलिस ने ऑनलाइन गेमिंग के जरिए ठगी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम और साइबर टीम की संयुक्त कार्रवाई में अंकुश यादव, शिवम यादव और अरुण यादव को गिरफ्तार किया गया। ये आरोपी गरीब लोगों को लालच देकर उनके दस्तावेजों से बैंक खाते खुलवाते थे और फिर उन खातों की पासबुक, चेकबुक और एटीएम कार्ड अपने पास रख लेते थे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी मोबाइल गेम्स जैसे 'तीन पत्ती', 'एविएटर' और 'बेट 69' का इस्तेमाल कर लोगों को ठगते थे। शुरुआत में कम पैसों की जीत दिखाकर विश्वास दिलाते और फिर बड़ी रकम निवेश कराने के बाद उन्हें हरा देते। ठगी की राशि को फर्जी बैंक खातों में डालकर UPI और ATM के माध्यम से निकाल लिया जाता था।
आरोपियों के पास से सामान बरामद
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 5 एटीएम कार्ड, एक लैपटॉप और अन्य सामग्री बरामद की। जांच में पता चला कि उनके खातों से करीब 60 लाख 56 हजार रुपये का लेन-देन हुआ है। इन लोगों ने करीब 40 फर्जी बैंक खाते खुलवाए, जिनमें से 6 खातों को छोड़ बाकी को बैंकों द्वारा फ्रीज कर दिया गया है। एक पीड़ित रामदुलारे शर्मा ने बताया कि आरोपी अरुण ने मजदूरी के दौरान पहचान बनाकर उसे बहला-फुसलाकर खाता खुलवाया और उससे जुड़ी सभी बैंकिंग सामग्री अपने पास रख ली थी। इसी आधार पर मैनपुरी में मामला दर्ज हुआ। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले दो वर्षों से इस ठगी को अंजाम दे रहे थे और ठगी गई रकम को आपस में बांट लेते थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है और पूरे नेटवर्क की जांच जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!