TRENDING TAGS :
Hapur News: डीएपी और यूरिया के हजारों नकली खाली कट्टे मिलने से हड़कप,कृषि विभाग व पुलिस ने संयुक्त रूप से मारा छापा, मकान किया सील
Hapur News: हापुड़ के दोयमी गांव में नकली डीएपी और यूरिया के हजारों खाली कट्टे मिलने से मचा हड़कंप। कृषि विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी में बड़ा खुलासा, घर सील, जांच जारी। कालाबाजारी और नकली उर्वरक सप्लाई का शक।
Hapur news:- जिला प्रशासन, कृषि विभाग व पुलिस ने स्वर्ग आश्रम रोड स्थित दोयमी गांव स्थित एक दो मंजिला घर में पर रात को छापा मारा है। छापे के दौरान टीम को मौके से डीएपी और प्रधानमंत्री जन उर्वरक परियोजना से संबंधित यूरिया के हजारों नकली खाली कट्टे मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि इन कट्टों में नकली उर्वरक, यूरिया व डीएपी भरकर प्रदेशभर में सप्लाई की जा रही था। टीम ने घर को सील कर मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।
अधिकारी की सूचना पर पहुंची टीम
जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोयमी गांव से बड़ी मात्रा में अनुदानित यूरिया की कालाबाजारी की जा रही है। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल डीएम अभिषेक पांडेय को दी। इस पर डीएम द्वारा एसडीएम सदर ईला प्रकाश, सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा, जिला कृषि अधिकारी गौरव प्रकाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया। रात को तीनों ने थाना देहात पुलिस के साथ घर में छापा मारा। टीम को यहां घर में मौजूद अली नामक व्यक्ति मिला, पूछताछ करने पर पता चला कि वह कीटनाशक दवाई का कारोबार करता है। टीम ने जांच की तो मौके पर हजारों की संख्या में ऐसे नकली कट्टों का भंडार पाया गया, जिन पर सरकार से सब्सिडी प्राप्त होती है। अली से पूछताछ की गई तो उसने अधिकारियों को बताया कि कट्टों को यहां से प्रदेश के कई जिलों में सप्लाई किया जाता है। अधिकारियों को आशंका है कि मौके से कट्टों में नकली उर्वरक को भरकर भी प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करने के साथ-साथ जिले के किसानों को भी उर्वरक सप्लाई किया जा रहा है।
क्या बोली सदर एसडीएम
एसडीएम ईला प्रकाश ने बताया कि मौके पर दस से अधिक नामचीन कंपनियों के कीटनाशकों के दस हजार से अधिक कट्टे बरामद किए गए हैं। इन कंपनी में बायर जैसी नामचीन कंपनी भी शामिल है। घर को सील कर दिया गया है। पुलिस को मामले में रिपोर्ट दर्ज कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!