×

Hapur News: हापुड़ में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, पैर में गोली लगने से घायल

Hapur News: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Avnish Pal
Published on: 25 Jun 2025 10:09 AM IST
Hapur News
X
Hapur News

Hapur news: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ क्षेत्र में एक शातिर बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गईं। पुलिस ने शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया और स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस को देख बदमाश ने बढ़ाई बाइक की स्पीड

पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बदमाश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में बैरिकेडिंग कर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। इसी दौरान लुहारी खेड़ा मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक पुलिस चेकिंग पॉइंट की ओर आता दिखाई दिया। पुलिस ने जब उसे रोकने का इशारा किया तो वो तेजी से भागने लगा।पुलिस ने तुरंत उसका पीछा किया। सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि जब पुलिस टीम पीछा कर रही थी, तब बदमाश की मोटरसाइकिल एक रास्ते में फिसल गई, जिससे वो गिर पड़ा। गिरते ही आरोपी ने पुलिस पर 315 बोर के तमंचे से फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें गोली सीधे बदमाश के पैर में लगी और वो घायल हो गया।पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में घायल होने के कारण बदमाश को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। सीओ ने कहा कि उसका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है, आगे की कार्रवाई कर उसे जल्द ही जेल भेजा जाएगा।

क्या बोले पुलिस के जिम्मेदार

इस सबंध में सीओ वरुण मिश्रा का कहना हैं कि, घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम बिलाल पुत्र वरीश निवासी थाना वेव सिटी जनपद गाजियाबाद बताया हैं। घायल बदमाश शातिर किस्म का अपराधी हैं जिसके विरुद्ध जनपद गाजियाबाद और हापुड़ में गौकशी व आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब आधा दर्जन मुकदमें पंजीकृत हैं। शातिर बदमाश के आपराधिक इतिहास की जानकारी अन्य जनपदों / थानों से भी की जा रही हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story