TRENDING TAGS :
Hapur News: लग्जरी कारों की चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, तीन अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरफ्तार, नेपाल भेजते थें चोरी की कार
Hapur News: पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया,पिलखुवा कोतवाली पुलिस और जनपदीय स्वाट की टीम ने चेकिंग के दौरान डूहरी पेट्रोल पंप के पास से वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
hapur news
Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में लग्जरी कारों की चोरी का गिरोह काम कर रहा था। ये लोग ऑन डिमांड लग्जरी कारों की चोरी करके उनकी नंबर प्लेट बदलकर अच्छे दामों बेच दिया करते थे। जनपदीय स्वाट टीम और पिलखुवा कोतवाली पुलिस टीम ने ऐसे ही एक शातिर वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है। गिरोह के सदस्य दिल्ली एनसीआर सहित अन्य राज्यों में वाहन चोरी कर वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर नेपाल में वाहन सप्लाई करते थे। गिरोह ऑन डिमांड लग्जरी गाड़ियों की चोरी करता था और फिर नेपाल ले जाकर उन गाड़ियों को बिक्री कर देता था।
यह सामान बरामद
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया,पिलखुवा कोतवाली पुलिस और जनपदीय स्वाट की टीम ने चेकिंग के दौरान डूहरी पेट्रोल पंप के पास से वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के पास से तीन कार, पांच जोड़ी नंबर प्लेट,छह एलनकी, एक नौकदार प्लास, पांच चाभी सुजुकी कंपनी, चार चाबी महिंद्रा कपनी व तीन गाड़ी के लॉक मय चाबी, दो अवैध तमंचे मय दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।तीनों के खिलाफ दिल्ली,उत्तराखंड, जनपद गौतमबुधनगर व गाजियाबाद, बागपत, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, हापुड़ में वाहन चोरी, आर्म्स एक्ट, व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित करीब ढाई दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
इस तरह देते थे आरोपी वारदात को अंजाम
आरोपी वाहन चोर दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास के राज्यों से वाहन चोरी कर वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर बॉर्डर के रास्ते नेपाल ले जाते थे और बिक्री करते थे। तीनों वाहन चोरों ने पुलिस को बताया कि आसपास के जनपद व राज्यों में जाकर आरोपी रात में गाड़ियों को चिह्नित करते थे। फिर सबसे पहले वाहन का सेंट्रल लॉक सिस्टम काट देते थे।
इसके बाद उपकरणों की मदद से गाड़ी का लॉक तोड़कर ईसीएम निकालकर फिर मास्टर-की से गाड़ी को स्टार्ट करके चोरी कर लेते थे। चोरी के बाद वाहन की नंबर प्लेट बदलकर नेपाल ले जाया जाता था और रास्ते में पड़ने वाले टोल टैक्स पर फास्टेग का उपयोग नहीं करते थे, बल्कि टोल प्लाजा पर कैश की लाइन में गाड़ी को लगाकर पार करते थे। नेपाल से जिस भी गाड़ी की डिमांड आती थी, उस गाड़ी को चोरी करके नेपाल तक पहुंचाते थे।वाहन चोर गिरोह के अन्य सदस्यों के नाम भी पूछताछ में सामने आए हैं। पुलिस अन्य आरोपियों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है। जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
एसपी ने किया गैंग का खुलासा
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि पिलखुवा कोतवाली पुलिस और जनपदीय स्वाट टीम ने एक अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 3 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के सदस्यों से जनपद बागपत से चोरी स्कॉर्पियो,दिल्ली से चोरी स्कॉर्पियो, उत्तराखंड से चोरी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बरामद की हैं।यह वाहन चोर एनसीआर और उत्तराखंड से गाड़ियां चोरी करते थे और फिर नेपाल में बेच देते थे। इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार आरोपी अजय तोमर है। उस पर 25 मुकदमे दर्ज हैं। दो अन्य गिरफ्तार आरोपी हैं इरफ़ान और प्रशांत आरोपी को एक गाड़ी उठाने का लगभग 20 से 30 हजार रुपए मिलता था।नेपाल के कुछ लोगों का इस मामले में नाम सामने आया है। यह लोग पहले भी जेल जा चुके हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge