×

Chandauli News: फाइनेंस एजेंट से लूट का पुलिस ने किया खुलासा,नगदी व समान के साथ 4 अन्तर्जनपदीय लुटेरे हुए गिरफ्तार

Chandauli News: कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी के समीप लुटेरों द्वारा फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से हुयी लूट का अनावरण करते हुए छिनैती के 70800 रुपए नकदी, सैमसंग टैबलैट, मोटरसाइकिल बरामद किया है।

Ashvini Mishra
Published on: 23 Jun 2025 2:23 PM IST
Chandauli News: फाइनेंस एजेंट से लूट का पुलिस ने किया खुलासा,नगदी व समान के साथ 4 अन्तर्जनपदीय लुटेरे हुए गिरफ्तार
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली के कंदवा थाना क्षेत्र के बरहनी के समीप लुटेरों द्वारा फाइनेंस कम्पनी के एजेंट से हुयी लूट का अनावरण करते हुए छिनैती के 70800 रुपए नकदी, सैमसंग टैबलैट, मोटरसाइकिल बरामद किया है।चंदौली के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा जनपद में विगत दिनों घटित घटनाओं के सफल अनावरण हेतु लगातार अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी कन्दवा दयाराम गौतम थाना कन्दवा पुलिस टीम व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीमों द्वारा सोमवार को 4 अभियुक्त को दर्ज मुकदमे में गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनांक 18/06/2025 को बरहनी के पास शाम करीब 05:30 बजे प्रतीक सिंह पुत्र दिनेश सिंह नि0 ग्राम सवँरा थाना औराई भदोही से मारपीट कर एक मोबाइल,समसंग टैबलेट, 01 लाख 40 हजार व एक बाइक स्पलेन्डर प्लस छीना गया था।थाना कंदवा पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन चेकिंग,व्यक्ति, वांछित अभियुक्त गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र के बरहनी में मौजुद थे की मुखबिर के सूचना पर लुट से संबंधित अभियुक्तगण अमड़ा तिराहे पर किसी का इंतजार कर रहे हैं यदि जल्दी किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं। मुखबिर द्वारा बताये गये इस सूचना पर अमड़ा तिराहे के पास रोड पर खड़े मोटरसाइकिल पर बैठे दो संदिग्ध युवक पकड़ लिया गया। पकड़े गया युवको ने अपना नाम मोनू यादव पुत्र भरत यादव निवासी शिवराजपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 23 वर्ष तथा दूसरे ने अपना नाम आकाश यादव पुत्र राजेश कुमार यादव निवासी रामपुर थाना अदालहाट जिला मिर्जापुर उम्र करीब 22 वर्ष बताया कुछ समय पश्चात तथा अमड़ा तिराहे पर से ही घेर कर 02 अन्य अभियुक्तो को पकड़ लिया गया। पकड़े हुए व्यक्तियों से नाम बहादुर यादव पुत्र पन्ना लाल यादव निवासी जगरनाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र 24 वर्ष दूसरे ने अपना नाम अरविंद पटेल पुत्र मिथिलेश कुमार सिंह निवासी नैपुरवा थाना चुनार जिला मिर्जापुर उम्र करीब 20 वर्ष बताया।पुछ-ताछ करने पर अभियुक्तो ने बताया कि यह मोटरसाइकिल हम लोग दिनांक 18/06/2025 को बरहनी के आगे से हम लोगो द्वारा प्रतीक सिंह से मारपीट कर छीने थे तथा लूट में हम लोग एक लाख चालीस हजार रुपया , एक टेबलेट सैमसंग कंपनी की और एक मोबाइल, अपने सफेद अपाची से छीने थे । इसमें हम लोगो को यही आकाश यादव ने सूचना दिया था कि प्रतीक सिंह हमारे कंपनी में कलेक्शन का काम करता है और उसके पास बहुत पैसा रहता है तुम लोग चाहो तो हम लोकेशन दे देगें तुम लोग छीन लेना तब आकाश यादव ने हम लोगो को लोकेशन दिया तो हम छिनैती किये थे और कड़ाई से पूछने पर बता रहे है कि जो हम लोगो के पास पैसा है वह उसी छिनैती में मिले हिस्से का पैसा है जो हम लोग आपस मे बराबर बराबर बाट लिए थे और आज हम लोग यहाँ और टेबलेट बिहार ले जाके बेच देते और पैसा आपस में बांटने के लिए आए थे।

घटना का खुलासा करने वालो में प्रभारी निरीक्षक- दयाराम गौतम थाना कन्दवा,

उ0नि0 रविकान्त चौहान प्रभारी चौकी रामपुर,का0 अजय कुमार ,का0 अजय वर्मा,का0 सविनय सिंह ,का0 घर्मराज ,हेड कांस्टेबल चालक गिरिजाशंकर पटेल

एसओजी चन्दौली के प्रभारी उ0नि0 आशीष मिश्र मय पुलिस टीम शामिल रही।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story