TRENDING TAGS :
Bareilly News: पुलिस से बेखौफ अज्ञात चोरों ने तिलमास गांव में खंगाले तीन घर, नगदी समेत की लाखों के जेवरात की चोरी,पुलिस जांच में जुटी
Bareilly News: मीरगंज क्षेत्र के तिलमास गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की नकदी व जेवरात चुरा लिए। घटना के दौरान शोर मचने पर ग्रामीणों ने पीछा किया, लेकिन चोर फरार हो गए। पीड़ित मुकीम ने पुलिस को तहरीर दी है, जांच जारी है।
Bareilly News: बरेली मीरगंज क्षेत्र के एक गांव में फिर पुलिस से बेखौफ अज्ञात चोरों ने तीन घरों को रात्रि दौरान खंगालते हुए क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। चोर तीनों घरों से नगदी समेत लाखों के सोने व चांदी के जेवरात खंगाल कर ले गये। हांलाकि चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने से हुए शोर गुल पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर फरार होने में कामयाब रहे। वहीं सूचना पर पहुंची मीरगंज कोतवाली पुलिस ने भी रात्रि दौरान ही गांव पहुंचकर पूरी जानकारी हांसिल की। इस मामले में पीड़ित मुकीम की ओर से मीरगंज कोतवाली पुलिस को तहरीर दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव तिलमास में बीती रात्रि दौरान अज्ञात चोर मुकीम के घर में घुसे और कमरों में घुसकर बक्से व सेफ आदि खंगालते हुए चार तोला सोना और घर में रखी 70 हजार नगदी चोरी की घटना को अंजाम दिया। हांलाकि परिवार वाले घर में ही सो रहे थे। बताया जाता है कि मुकीम के घर के ठीक पीछे पेड़ खड़े हैं और चोर इन्हीं पेड़ों के सहारे घर में घुसे होंगे। इसके अलावा चोर गांव तिलमास के ही जमुना प्रसाद के घर में घुसे और उसके घर से भी चोर 6 हजार नगदी व सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर ले गये। साथ ही चोरों का आतंक यहीं नहीं थमा वह डा0 महेश के घर में भी किसी तरह से घुस गये और कमरों में घुस कर खंगालना शुरू कर दिया। बताया जाता है कि महेश की पत्नी ने आहट पाकर यह समझा कि उसके पति जाग गये तो उसने आवाज दी। जिस पर चोर कमरे में खूंटी पर टंगी पैंट ही दबोच कर ले गये। जिसमें 5 हजार 02 सौ रूपये रखे थे। हांलाकि बताया जाता है कि इस दौरान शोर गुल होने पर ग्रामीणों ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में कामयाब रहे। ग्रामीणों की सूचना पर मीरगंज कोतवाली पुलिस भी रात्रि दौरान ही मौके पर पहुंची और पूरे बाकया की जानकारी हांसिल करते हुए कांबिंग भी की। मगर सफलता हाथ नहीं लगी। इस मामले में गांव के ही पीड़ित मुकीम की ओर से पुलिस को तहरीर दे दी गई है। वहीं, मीरगंज थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है कि इस घटना की सच्चाई क्या है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge