×

Hardoi News: हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, वाहन में बैठाकर देते थे घटना को अंजाम, चोरी का माल बरामद

Hardoi News: वाहन में बैठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उनके पास से चोरी किए गए आभूषण को भी बरामद किया है

Pulkit Sharma
Published on: 21 Jun 2025 3:18 PM IST
Hardoi News: हरदोई पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरों को किया गिरफ्तार, वाहन में बैठाकर देते थे घटना को अंजाम, चोरी का माल बरामद
X

Hardoi News

Hardoi News: हरदोई पुलिस ने वाहन में बैठाकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा उनके पास से चोरी किए गए आभूषण को भी बरामद किया है साथ ही चोरी की घटना में प्रयुक्त किए जाने वाले वाहन को भी पुलिस ने जप्त तक किया है। हरदोई में लगातार महिलाओं को कार में बैठा कर उनके आभूषण बहला फुसला कर चोरी करने के मामले सामने आए थे जिसमें हरदोई पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले के खुलासे के लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हुए थे।

इसी क्रम में हरदोई पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।28 मार्च 2025 को सुशीला देवी पत्नी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद निवासी ग्राम जसवंतपुर माजरा थाना कछौना द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह लखनऊ जाने के लिए एक कार में बैठ गई थी जिसमें कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसके पास रखे आभूषण चोरी कर लिए थे।इस संबंध में पुलिस ने कछौना थाने पर अभियोग पंजीकृत किया था मामले के खुलासे में जुट गई थी।

कई घटनाओं को अंजाम दे चुके थे शातिर चोर

कछौना पुलिस द्वारा मामले के खुलासे के लिए के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्त शमशाद पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला नूर नगर कोहिनूर रोड गली नंबर 12 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद, मोहर्रम पुत्र छंगेअली निवासी ग्राम समधन थाना गोसाईगंज जनपद कन्नौज इदरीश पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला नूर नगर कोहिनूर रोड गली नंबर 12 थाना रामगढ़ जनपद फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया।

पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए उपायुक्तों के पास से भारी संख्या में चोरी किए गए आभूषण भी बरामद हुए साथ ही घटना में प्रयुक्त की जाने वाली कार को भी पुलिस ने जप्त किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि चोरी के अतिरिक्त थाना बघौली क्षेत्र से 20 मई को एक महिला को एक गाड़ी में बैठाकर उसके पास रखे आभूषण में नगदी लेकर एक कागज में लपेटकर रख लिए तथा महिला को दूसरा कागज बदलकर दे दिया इस संबंध में बघौली थाने पर अभियोग पंजीकृत है वहीं 21 मार्च को थाना मल्लावां क्षेत्र से एक महिला को कार में बैठाकर उसके पास से आभूषण लेकर नकली आभूषण दे दिए थे इसके संबंध में थाना मल्लावां पर भी अभियोग पंजीकृत है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story