Hardoi News: अनियंत्रित होकर पलटी बस, छह यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर, जाँच में जुटी पुलिस

Hardoi News: हादसे में घायल 6 लोगों को पुलिस ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Jun 2025 10:32 PM IST
Hardoi News: अनियंत्रित होकर पलटी बस, छह यात्री घायल, तीन की हालत गंभीर, जाँच में जुटी पुलिस
X

अनियंत्रित होकर पलटी बस, छह यात्री घायल  (photo: social media )

Hardoi News: हरदोई में एक बार फिर तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।हादसे में बस सवार 6 लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत गंभीर है।यात्रियों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने राहत बचाव कार्य शुरू किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में घायल 6 लोगों को पुलिस ने स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीन की हालत को गंभीर देखते हुए हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है।

हरदोई में इससे पहले भी तेज रफ्तार का कहर लोगों की जान ले चुका है लेकिन उसके बाद भी जनपद में वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं लग पा रहा है। लगातार उप संभागीय परिवहन विभाग बस पर ट्रक के ड्राइवर व स्वामियों को जागरूक करने का कार्य भी कर रहा है साथ ही जनपद में वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए कई प्रकार के अभियान भी चला चुका है लेकिन उसका कोई भी असर वाहन चालकों पर नजर नहीं आ रहा है।

तेज गति व खराब सड़क हो सकती है हादसे की वजह

घटना हरदोई जनपद के बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे के पास की है। जब एक यात्रियों से भरी निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।हादसे में 6 लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।चश्मदीदों के मुताबिक बस की गति काफी तेज थी और सड़क भी काफ़ी ज़्यादा ख़राब है जिसके चलते यह हादसा घटित हुआ है। पुलिस द्वारा बताया गया कि प्रारंभिक जांच में बस चालक की लापरवाही हादसे का कारण माना जा रहा है। पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके अनुसार आगे की आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।

1 / 5
Your Score0/ 5
Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!