TRENDING TAGS :
चोरों का आतंक,घूमने गए गृह स्वामी के बंद घर में बोला धावा,लगातार चोरी से दहशत
चंदौली के मुगलसराय में लगातार हो रही चोरियों से दहशत का माहौल, बीजेपी नेता के घर से लाखों की चोरी, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल।
Chandauli News: चंदौली जनपद के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला मढ़ियां इलाके का है, जहां चोरों ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता दीप चंद्र चौरसिया के भतीजे के घर को निशाना बनाकर लाखों के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना उस वक्त हुई जब मकान मालिक परिवार सहित गर्मी की छुट्टियां मनाने नेपाल गया था। यह चोरी जलीलपुर पुलिस चौकी से महज 100 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गहरा सवाल खड़ा हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, बीते एक सप्ताह में यह तीसरी बड़ी चोरी है, जिससे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि पुलिस की गश्ती व्यवस्था पूरी तरह से फेल साबित हो रही है। अपराधियों में कानून का कोई डर नहीं दिख रहा। चोरों ने आराम से घर का ताला तोड़ा और घंटों तसल्ली से घर खंगालते रहे, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी।
लगातार हो रही इन घटनाओं के बावजूद अब तक किसी भी मामले का खुलासा नहीं हो पाया है, जिससे प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना है कि अगर यही हाल रहा, तो अगला निशाना कौन होगा, कहना मुश्किल है।
अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को कितनी गंभीरता से लेता है और चोरों पर कब तक लगाम लग पाता है। फिलहाल क्षेत्रीय लोग भय और आक्रोश में हैं और जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge