Chandauli News: जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार,वीडियो दिखाकर ग्रामीण, ग्राम प्रधान पर लगा रहे आरोप

Chandauli News: धानापुर ब्लॉक अंतर्गत कवई पहाड़पुर गांव में भ्रष्टाचार का एक ताजा मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हो रहे निर्माण कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।

Ashvini Mishra
Published on: 22 Jun 2025 12:32 PM IST
Chandauli News: जीरो टॉलरेंस वाली सरकार में खुलेआम भ्रष्टाचार,वीडियो दिखाकर ग्रामीण, ग्राम प्रधान पर लगा रहे आरोप
X

Chandauli News

Chandauli News: चंदौली जिले के धानापुर ब्लॉक अंतर्गत कवई पहाड़पुर गांव में भ्रष्टाचार का एक ताजा मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में हो रहे निर्माण कार्यों में ग्राम प्रधान द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। जिससे सरकार की ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति पर सवाल उठने लगे हैं।

ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर वायरल किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि निर्माण कार्य में इस्तेमाल की जा रही ईंटें बेहद खराब गुणवत्ता की हैं। वीडियो में ग्रामीणों ने दो ईंटों को आपस में टकराकर उनकी मजबूती का परीक्षण किया, जिसमें ईंटें चकनाचूर हो जाती हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि इनका उपयोग केवल खानापूर्ति के लिए किया जा रहा है और निर्माण कार्य की गुणवत्ता के साथ समझौता हो रहा है।स्थानीय लोगों का कहना है कि जब इस मामले की शिकायत ग्राम प्रधान से की गई तो उन्हें नजरअंदाज कर दिया गया। इसके बाद ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिससे प्रशासन की नजर इस पर पड़ी है।

धानापुर क्षेत्र के वीडियो (खंड विकास अधिकारी) ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच की बात कही है। उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यदि निर्माण कार्य में अनियमितता पाई जाती है तो उसे रोका जाएगा।यह मामला न केवल भ्रष्टाचार की एक बानगी है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि कैसे सरकारी योजनाओं का लाभ सही तरीके से जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच पा रहा है। अब देखना यह है कि प्रशासन इस पर कितनी जल्दी और प्रभावी कार्रवाई करता है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!