TRENDING TAGS :
पीएम मोदी का ताबड़तोड़ हमला, लालू पर बोले- 'हम बाबा साहेब को दिल में रखते हैं, ये लोग पैरों में!'
PM Modi Attack On Lalu Yadav: लालू यादव के जन्मदिन पर बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के अपमान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब पीएम मोदी ने इस मुद्दे को लेकर सीवान की रैली में RJD पर बड़ा हमला बोला है।
PM Modi Attack On Lalu Yadav
PM Modi Attack On Lalu Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के जन्मदिन के बाद एक तस्वीर खूब वायरल हुई थी, जिसने बड़ा विवाद पैदा कर दिया था। इस तस्वीर में लालू यादव बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के फोटो फ्रेम का अपमान करते दिख रहे थे। इस मुद्दे को लेकर आज पीएम मोदी ने लालू यादव का घेरा है। सीवान में पीएम मोदी ने एक सभा में कहा कि ये लोग कदम-कदम पर बाबा साहेब का अपमान करते हैं...ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे। इनके मन में दलित, महादलित, पिछड़े और अति पिछड़े के लिए कोई सम्मान नहीं है।
'बीजेपी कहती है- सबका साथ, सबका विकास'
पीएम मोदी ने लालू यादव का घेराव करते हुए बीजेपी का नारा सबका साथ, सबका विकास याद दिलाया। उन्होंने कहा, "हम कहते हैं सबका साथ, सबका विकास, लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ, परिवार का विकास। इनकी राजनीति इसलिए है, अपने-अपने परिवारों के हित के लिए ये देश और बिहार के करोड़ो परिवारों का अहित करने से नहीं डरते हैं। खुद बाबा साहेब अंबेडकर भी इस तरह की राजनीति के खिलाफ थे, इसलिए ये लोग बार-बार बाबा साहेब का अपमान करते हैं।"
पीएम मोदी ने आगे कहा, "हम सबने देखा है कि RJD वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ कैसा व्यवहार किया है। बिहार में पोस्टर लगे हैं कि बाबा साहेब के अपमान पर माफी मांगे, लेकिन ये लोग कभी माफी नहीं मांगेंगे। इनके लिए दलितो के लिए कोई सम्मान नहीं है। आरजेडी और कांग्रेस बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर पैरों में रखती है, जबकि हम अपने दिल में रखते हैं। बिहार के लोग बाबा साहेब का यह अपमान कभी नहीं भूलेंगे।"
क्या है लालू यादव और अंबेडकर की तस्वीर से जुड़ा विवाद?
लालू यादव का 11 जून को जन्मदिन था। इस अवसर पर राबड़ी देवी के आवास में लालू ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी। हालांकि, वह एक कुर्सी पर बैठे थे और सामने दूसरी कुर्सी पर पैर रखे हुए थे। ऐसे उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के बाद डॉक्टरों के मुताबिक संक्रमण का खतरा न हो, इसलिए किया। इस मौके पर जो भी लोग आ रहे थे, उनके पांव को छूकर साथ लाया तोहफा दे रहे थे। इसी दौरान एक वर्कर अंबेडकर की फोटो के साथ पहुंचा और उसने बाकी लोगों की तरह लालू का पांव छूकर फोटो देकर लौट आया। वायरल तस्वीर में लालू और फोटो में अंडेबकर का चेहरा कैमरे के सामने है, और फोटो का पिछला हिस्सा लालू की तरफ है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge