TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: अधूरे नालों ने गोरखपुर को डुबाया, महापौर-नगर आयुक्त रस्मी निरीक्षण पर निकले, मिल गया अखिलेश को मौका
Gorakhpur News: महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल निरीक्षण को निकले। लेकिन उनके पास रस्मी निर्देश के सिवा कुछ नहीं था। उधर, अधिकारियों को चिंता सता रही है कि कहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव जलभराव को लेकर कोई तंज न सोशल मीडिया पर कस दें।
gorakhpur news
Gorakhpur News: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गोरखपुर में जलभराव के मुद्दे को लेकर आक्रामक रहते हैं। गोरखपुर में मानसून की पहली झमाझम बारिश के बाद पूरे शहर में जलभराव की स्थिति रही। अधूरे नालों ने शहर को एक बार फिर डूबो दिया। महापौर डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव और नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल निरीक्षण को निकले। लेकिन उनके पास रस्मी निर्देश के सिवा कुछ नहीं था। उधर, अधिकारियों को चिंता सता रही है कि कहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव जलभराव को लेकर कोई तंज न सोशल मीडिया पर कस दें।
सोमवार की सुबह से हुई बारिश से शहर के कमोवेश सभी इलाकों में जलभराव से दिक्कत हुई। गोड़धोईया नाला को जगह-जगह डायवर्ट किया गया। जहां पानी थमा था वहां अस्थाई बांध को तोड़ा गया। इसी क्रम में धर्मशाला बाजार, विजय चौक, रुस्तमपुर, रामजानकी नगर आदि इलाकों में पानी भर गया। बिछिया में अकोलवा के पास नाली ओवरफ्लो करने लगी। खजांची चौराहे के पास चोक नाली के चलते पानी का बहाव बाधित रहा। नगर आयुक्त और महापौर मौके पर पहुंचे तो नागरिकों ने बताया कि अधूरे नाले से दिक्कत बढ़ी है। इसके साथ ही समय रहते नालों की सफाई नहीं हुई है। इसके बाद नगर निगम के इंजीनियरों ने जेसीबी मशीन ने नालों की सफाई कराई। महेवा मंडी में पानी घुसने से दिक्कत हुई।
चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजय सिंघानिया ने बताया कि बारिश के चलते कई दुकानों में पानी घुस गया। जिससे गल्ला नुकसान हुआ। नगर निगम से पहले ही चोक नाले की सफाई के साथ अधूरे नाला निर्माण को लेकर गुहार लगाई गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव गोरखपुर में जलभराव को लेकर आक्रामक रहे हैं। दो साल पहले अखिलेश यादव ने सदन में कहा था कि मुख्यमंत्री प्रदेश को तो बाद में ठीक करेंगे। पहले ये बता दें कि बारिश में गोरखपुर की किसी गली में पानी नहीं भरा था।
कई मंदिरों में घुसा बारिश का पानी
शहर में कई मंदिरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है। शहर के दाउदपुर स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में हवन कुंड डूब गया। गर्भगृह में नाले का गंदा पानी घुस गया है। इसी क्रम में देवरिया बाईपास पर हनुमान मंदिर के पास नाला ओवरफ्लो होने से दिक्कत हुई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge