×

Gorakhpur News: गोरखपुर की सड़कों पर रात में निकले सीएम योगी, एक घंटे तक घूमे, निर्माण कार्य की प्रगति देखी, दिया ये निर्देश

Gorakhpur News: सीएम ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मातहतों से कहा कि अगले डेढ़ साल में ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण करने का प्रयास करें।

Purnima Srivastava
Published on: 22 Jun 2025 8:10 AM IST
Gorakhpur News: गोरखपुर की सड़कों पर रात में निकले सीएम योगी, एक घंटे तक घूमे, निर्माण कार्य की प्रगति देखी, दिया ये निर्देश
X

Gorakhpur News

Gorakhpur News: शुक्रवार को लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब 100 किलोमीटर की दूरी सड़क मार्ग से तय की थी। इस दौरान उन्होंने जनता से सीधा संवाद किया था। इसी तरह शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अचानक गोरखपुर शहर में चल रहे निर्माण कार्यों को देखने निकले। करीब एक घंटे में 15 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर अधिकारियों को निर्देश दिया। प्रभावित लोगों का दर्द सुनकर निर्देश दिया कि मुआवजा और प्रतिकर देने में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार रात में करीब 9 बजे गोरखनाथ मंदिर से निकले। सीएम योगी सबसे पहले जगेसर पासी चौराहे पर रुके। यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था द्वारा प्रस्तुत लेआउट मॉडल को देखा और सड़क की लंबाई-चौड़ाई की जानकारी ली। उन्हें बताया गया है इस मार्ग पर 2.14 किमी सड़क टूलेन और शेष फोरलेन है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान सड़क निर्माण के दायरे में आने वाले मकानों-दुकानों के स्वामियों को दिए गए प्रतिकर के बारे में पूछा।

उन्होंने कहा कि पर्याप्त प्रतिकर से कोई वंचित नहीं रहना चाहिए। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला हड़हवा फाटक पुलिस चौकी के पास रुका। यहां सीएम ने रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने मातहतों से कहा कि अगले डेढ़ साल में ओवरब्रिज का निर्माण पूर्ण करने का प्रयास करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हड़हवा फाटक के आसपास जलजमाव की समस्या को दूर करने के दोनों तरफ नाला बनाया जाए। इसके लिए रेलवे से भी बात की जाए। सड़क निर्माण के कारण तोड़ी गई नगर निगम की दुकानों के बदले नई दुकानें बनाने के निर्देश भी दिए।

जलभराव को लेकर फिक्रमंद दिखे सीएम योगी

काफिले का तीसरा ठहराव ओमनगर, बशारतपुर में इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप के सामने रहा। यहां उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया कि काम में तेजी लाई जाए। उन्होंने जलनिकासी के लिए हेड टू टेल मुकम्मल इंतजाम की हिदायत दी। कहा कि सड़क का और मोहल्ले का पानी आसानी से नाले में जा सके। भविष्य में किसी तरह के जलभराव की दिक्कत न आने पाए। नाले के डक को अच्छे से कवर्ड किया जाए ताकि फुटपाथ के रूप में उसका प्रयोग किया जा सके। मुख्यमंत्री का अंतिम पड़ाव एचएन सिंह चौराहे से पहले मेट्रो हॉस्पिटल के पास रहा। यहां उन्होंने जलजमाव के बारे में पूछा। यहां अधिकारियों ने बताया कि जलजमाव रोकने के लिए कलवर्ट बनाया जाएगा। सीएम ने सलाह दी कि पीडब्ल्यूडी और नगर निगम आपसी सामंजस्य से जलजमाव की समस्या का समाधान सुनिश्चित कराएं।

गलियारा निर्माण में प्रभावित लोगों को दें मुआवजा :योगी

शनिवार की शाम को सीएम योगी आदित्यनाथ विरासत गलियारे का निरीक्षण करने निकल पड़े। उनके साथ प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। मुख्यमंत्री सबसे पहले पांडेयहाता पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस गलियारे के निर्माण में जितने भी मकान और दुकान आए हैं, उनका मुआवजा दिया जाए। कोई भी छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने निर्माण कार्य के दौरान जनता की सहूलियत के लिए यूटिलिटी डक के आकार का परीक्षण कर लेने के निर्देश दिए।

इसके बाद सीएम घंटाघर में विरासत गलियारा, मल्टीलेवल पार्किंग और घंटाघर के सुंदरीकरण का लेआउट प्लान देखा। उन्होंने कहा कि विरासत गलियारा के तहत टूटने वाली दुकानों को जगह होने पर पीछे समायोजित किया जाए। उन्होंने कहा कि कई दुकानो को मल्टीलेवल पार्किंग के कॉम्प्लेक्स में भी समायोजित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस बात पर विशेष ध्यान दिया जाए कि दुकानदारों का नुकसान न होने पाए। मुख्यमंत्री आर्यनगर में भी रुके। उन्होंने सार्वजनिक शौचालय बनाने, पेयजल की व्यवस्था करने और खराब विद्युत पोल हटाने के निर्देश दिए। यहां से आगे बढ़कर मुख्यमंत्री हजारीपुर पहुंचे। उन्होंने कैरेज वे चौड़ा बनाने और पोल शिफ्टिंग के निर्देश दिए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story