TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: बहुप्रतीक्षित तेलगुड़वा-कोन मार्ग के निर्माण का शुभारंभ, प्रभारी मंत्री ने किया शिलान्यास, बसपा राज के बाद से था जीर्णोद्धार का इंतजार
Sonbhadra News: वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि तेलगुड़वा से कोन होते हुए झारखण्ड सीमा तक तक जाने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही जरूरी था।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: आखिरकार पिछले 15 वर्षों से कोन-तेलुगुड़वा मार्ग के जीर्णोद्धार की चल रही मांग शनिवार को पूरी हो गई। लगभग 20 किमी लंबे तेलगुड़वा-कोन मार्ग के निर्माण कार्य का प्रभारी मंत्री रवींद्र जायसवाल की तरफ से समारोहपूर्वक शुभारंभ किया गया। साथ ही, कार्यदायी संस्था को हिदायत दी गई कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा तो किया ही जाए, कार्य की गुणवत्ता भी पूरी बनी रही। इसमें किसी भी तरह की अनदेखी या मानकों से खिलवाड़ पर कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
खनन क्षेत्र तक बनेगी सीसी, इसके आगे सामान्य तरीके से होगा निर्माण
यह सड़क तेलगुड़वा से खनन क्षेत्र तक भारी वाहनों को आवागमन को देखते हुए सीसी रोड के रूप में निर्माण कराया जाएगा। वहीं, उसके आगे कोन तक तारकोल वाली सड़क निर्मित कराई जाएगी। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि तेलगुड़वा से कोन होते हुए झारखण्ड सीमा तक तक जाने वाले इस सड़क का निर्माण कार्य बहुत ही जरूरी था।
इस सड़क का निर्माण कार्य न होने से ग्रामीणों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था, सड़क का निर्माण कार्य हो जाने से लोगों के आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और वह अपने पहुंच स्थल पर आसानी से पहुंच सकेंगें े कहा कि सड़क का निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण तरीके से सुनिश्चित किया जाएं सीसी रोड सड़क के निर्माण में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, क्योंकि इस सड़क मार्ग से काफी संख्या में लोडिंग वाहनों का आवागमन होता है।
कार्य की गुणवत्ता से नहीं होगा कोई समझौता, रखें ख्यालः भूपेश
सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि लंबे समय से इस मार्ग के निर्माण की मांग हो रही थी। कोई न कोई तकनीकी दिक्कत आड़े आ जा रही है। जो भी दिक्कत थी दूर हो गई। निर्माण कार्य के लिए सरकार की तरफ से बजट भी अवमुक्त किया जा चुका है। विधायक ने कार्यदायी संस्था को समयबद्ध तरीके से गुणवत्तापूर्ण कार्य की हिदायत देते हुए कहा कि वह सड़क निर्माण में देरी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेते हैं।
साथ ही, ईमानदारी से इस बात को भी यहां से कह रहे हैं कि अगर निर्माण में किसी तरह की गड़बड़ी बरती गई या गुणवत्ता की किसी भी रूप में अनदेखी की गई तो संबंधितों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इस मौके पर डीएम बीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता सहित अन्य की मौजूदगी बनी रही।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge