TRENDING TAGS :
Kannauj News: अखिलेश ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहाः पीडीए गठबंधन बनाएगा सरकार
Kannauj News: अखिलेश यादव ने कहा कि सूर्य नमस्कार को लेकर अखिलेश ने कहा कि सूर्य नमस्कार हर कोई नही कर सकता है।
kannauj news
Kannauj News: यूपी के कन्नौज जिले में पूर्व चेयरमैन चन्द्रगुप्त मौर्य उर्फ मुन्ना भैया के ऑटोमोबाइल शोरूम का उद्घाटन करने पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फीता काटकर पहले शो रूम का उद्घाटन किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत कर प्रेसवार्ता की। प्रेस वार्ता करते हुए सपा सुप्रीमो और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ने कहा कि इनको मै बधाई देता हॅूं इस कार्यक्रम और शोरूम के लिए और न केवल मै इनका पूरा परिवार और जितने भी साथी आए आज सब शुभकामनाएं दे रहे है। उन्होंने सोने की महंगाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि आने वाले समय में महंगाई और होगी जब तक बीजेपी है मुनाफा खोरी कराएगी मंहगाई और बढ़ेगी।
अखिलेश बोले कन्नौज में लगेगी सोने की प्रतिमा कोई ताकत नही रोक पाए
मंत्री असीम अरूण की बात को लेकर कन्नौज में सोने की मूर्ति लगाने को लेकर अखिलेश ने कहा कि अब पढ़े लिखे होकर भी अनपढ़े हो तो क्या कह सकता हॅूं। सोने की मूर्ति लगाने से हमें कौन रोक लेगा। सोने की प्रतिमा महादानी सम्राट हर्षवर्धन की लगेगी कन्नौज में और दूसरी हमारी अहिल्याबाई होल्कर गोल चैराहा जिनके नाम पर किया है, पाल चैराहा पर कोई दुनियां की ताकत नही रोक पाएगी सोने की लगेगी और यही नही महाराणा प्रताप की जो प्रतिमा होगी उसका भाला होगा सोने का। कह दिया कि जब प्रतिमा सोने की लगाएंगे तो लगेगी।
मंत्री और अधिकारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि मै आपके माध्यम से कहना चाहता हॅूं कि जिला पंचायत में या और जगह पर बड़े पैमाने पर लूट है। उसको बचाइए आप हमारी मदद करिए और हमें उम्मीद है कि इस लूट को प्रशासन रोकेगा। जो सरकारी अधिकारी बैठे है। हमें उम्मीद है कि कन्नौज में कम से कम भ्रष्टाचार नही होनें देंगे और यह भ्रष्टाचार इसलिए अधिकारी कर रहे होंगे कि अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नही किया तो उनके मंत्री उन अधिकारियों को हटा देंगे। अगर यह जो भ्रष्टाचार हो रहा है पंचायत में जिला पंचायत में बड़े पैमाने पर हो रहा होगा। बटवारे को लेकर हो रहा होगा भ्रष्टाचार। वह जानते है कि अगर भ्रष्टाचार नही किया तो अधिकारी काम नही करने देंगे और जो मंत्री है वह उन्हें रूकने नही देंगे। तो यह जो भ्रष्टाचार हो रहा है तो जगह जगह पर लोग बैठे है उनको खुश करने के लिए है और खुश कैसे किया जाएगा, सोंचिए भ्रष्टाचार करके ही तो किया जाएगा।
योगी के योग पर ली चुटकी
अखिलेश यादव ने कहा कि सूर्य नमस्कार को लेकर अखिलेश ने कहा कि सूर्य नमस्कार हर कोई नही कर सकता है। आपने पिछले वर्ष देखा था कि योगी जी योगा कैसे कर रहे थे तो बिना प्रेक्टिस के कोई नही कर सकता है। इसलिए स्वास्थ्य के लिए जिसकी जो मर्जी है करने दीजिए। हमारे देश की मिलीजुली संस्कृति है। इसलिए संविधान कानूनी आजादी देता है। हमें क्या करना है हम स्वयं तय करेंगे।
झूठ बोलना और झूंठ प्रचार करना हो तो बीजेपी से सीख लो : अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा मुख्यमंत्री जी क्रिकेट खेल रहे थे, तीन टप्पे के बाद भी नही मार पाए। क्रिकेट में तीन टप्पे के बाद भी नही मार पाए तो ऐसा काम नही किसी को दबाव देना चाहिए कि यह करो नही करोगे तो आपके खिलाफ है मान लो, कोई और खेल है जो नही खेल पाते मान लो और तुम कहो कि खेलो तो कैसे खेलेगें। यह जनता हराने जा रही है बीजेपी को इस बार। यदि किसी को झूंठ सीखना हो तो बीजेपी से सीख लो, झूंठ का प्रचार करना हो, तो बीजेपी से सीख लो। आज उन बातों पर चर्चा नही करनी चाहिए।
योग से बीमारी दूर कर लें बीजेपी वाले : अखिलेश यादव
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव बोले हमारी सरकार बनेगी तो न केवल ई-रिक्सा के लिए बल्कि जो पर्यावरण को स्वच्छता के लिए उन तमाम वाहनों और साइकिल को विशेष छूट दी जाएगी। हम तो कहेंगे कि विकास अगर उन्होंने किया तो काली नदी में डुबकी मारो। योग से पहले डुबकी मारनी पड़ेगी नदी में। यह भी तो बताना पड़ेगा बीजेपी को कि भाई योग करने से पहले स्नान करना है। तो हम बीजेपी के लोगों से कहेंगे कि काली नदी में स्नान कर लें अपने आप सब बीमारी पकड़ लेगी उन्हें और फिर योग से अपनी बीमारी ठीक कर लेना।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge