TRENDING TAGS :
Mathura News: मथुरा की सड़कों पर उतरी ‘ड्रीम गर्ल’! हाईवे का निरीक्षण करते हुए किया कैटवॉक, कहा-ये गिफ्ट है ब्रजवासियों के लिए!
Mathura News: आज सांसद हेमा मालिनी ने NHAI के अधिकारियों के साथ मथुरा बरेली हाइवे का निरीक्षण किया । हेमा मालिनी कें काफिले ने दिल्ली आगरा हाइवे से बाद कट जहां से यह हाइवे बरेली के लिए जा रहा है एंट्री की और राया से आगे तक कार्य का निरीक्षण किया ।
Mathura News: मथुरा की सांसद हेमा मालिनी आजकल अपने संसदीय क्षेत्र में दौरे पर हैं और लगातार उन कार्यों की समीक्षा कर रही है जो उन्होंने अथक प्रयास से जनता जनार्दन के लिए करवाए हैं। आज सांसद हेमा मालिनी ने NHAI के अधिकारियों के साथ मथुरा बरेली हाइवे का निरीक्षण किया । हेमा मालिनी कें काफिले ने दिल्ली आगरा हाइवे से बाद कट जहां से यह हाइवे बरेली के लिए जा रहा है एंट्री की और राया से आगे तक कार्य का निरीक्षण किया ।
Nh 530 B पर बने 6 लेन के इस हाइवे को nhai ने बनाया हे और यह हाइवे लोगो के लिए काफी मददगार साबित होगा क्योंकि अब तक इस हाइवे के न बनने से कस्बा राया में 8_ 8 घंटे तक का जाम लोगों को झेलना पड़ता था और लोगों की ट्रेन तक छूट जाती थी वहीं मरीज भी रास्ते में दम तोड़ दिया करते थे । लोगो ने सांसद हेमा मालिनी से अपनी समस्या रखी और हेमा मालिनी ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर इस हाइवे को स्वीकृत कराया और अब यह हाइवे लगभग बनने को तैयार है और यह अगले एक महीने में बन कर तैयार हो जाएगा । जिससे लोगों को अब मथुरा से बरेली के अलावा लखनऊ दिल्ली एक्सप्रेसवे के अलावा अन्य स्थानों पर जाने में सुविधा मिलेगी वहीं समय की भी बचत होगी साथ ही इस हाइवे के बनने के बाद लोगों को जाम के झाम से भी मुक्ति मिल जाएगी ।
इस संबंध में हेमा मालिनी ने बताया कि pm cm के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार लगातार विकास के काम कर रही है । उन्होंने बताया कि 66 किमी की मथुरा से हाथरस तक की सड़क अभी बन चुकी है। यह बरेली तक जाएगी । उन्होंने महज एक साल में 66 किमी लंबी 6 लेन हाइवे बनाने के लिए nhai के अधिकारियों को धन्यवाद दिया वही दिन रात मेहनत करने वाले मजदूरों के साथ भी सेल्फी खिंचवाकर उनका हौंसला बढ़ाया ।
इतने कम समय में बनी 6 लेन को देख हेमा मालिनी गदगद दिखाई दी और सड़क पर ही कैट वाक कर फोटो खिंचवाई ।हेमा मालिनी ने लोगो से अपील की कि वह लगातार काम कर रही है अब लोगों को भी इसको साफ सुथरा बनाए रखना होगा । उधर हेमा मालिनी ने कहा कि इसके बाद ब्रजवासियों और श्रद्धालुओं को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है । मथुरा वृंदावन रेल लाइन को सड़क मार्ग में परिवर्तन करने की स्वीकृति मिल चुकी है । जल्द ही 100 फीट का सीधा सड़क मथुरा स्टेशन से वृंदावन तक जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी । वहीं 84 कोस परिक्रमा का भी काम जैसे ही स्वीकृत हो जाएगा वैसे ही गांव गांव को सड़क से जोड़ने में हम सफल हो जाएंगे ।उधर जल्द बांके बिहारी कोरिडोर बनने से श्रद्धालुओं को भी तमाम सुविधा मिलने का दावा सांसद हेमा मालिनी ने किया और इस हाइवे के बनने पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का भी आभार जताया ।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!