×

Azamgarh News: सीएम योगी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा जाति धर्म पर विपक्ष कर रहा राजनीति

Azamgarh News: सीएम योगी ने विपक्षी सरकारों पर डी-कंपनी और दाऊद गिरोह से साझेदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया था।

Shravan Kumar
Published on: 20 Jun 2025 5:12 PM IST
CM Yogi
X

CM Yogi  (photo: social media ) 

Azamgarh News: आजमगढ़ जनपद में विकास कार्यों का लोकार्पण के दौरान सीएम आदित्यनाथ योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले सड़कों पर गड्ढे थे, और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास तो हुआ था, लेकिन जमीन तक नहीं खरीदी गई थी। डबल इंजन सरकार ने इसे ₹11,800 करोड़ में 120 मीटर चौड़ा बनाकर पूरा किया।

सीएम योगी ने विपक्षी सरकारों पर डी-कंपनी और दाऊद गिरोह से साझेदारी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाया था। उन्होंने 2007-08 में शिवली नेशनल कॉलेज में अजीत राय की हत्या का जिक्र करते हुए कहा कि अब ऐसा दुस्साहस कोई नहीं कर सकता।

सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए "यमराज का टिकट" तैयार

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल और एयर स्ट्राइक का उदाहरण देते हुए कहा कि अब सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के लिए "यमराज का टिकट" तैयार रहता है। सीएम ने महाकुंभ, अयोध्या, काशी, और विंध्यवासिनी धाम जैसे धार्मिक स्थलों के विकास का उल्लेख करते हुए कहा कि आजमगढ़ में महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय और मेडिकल कॉलेज संस्कृति की पहचान को मजबूत कर रहे हैं।


सीएम ने 60,244 पुलिस भर्ती का उदाहरण देते हुए कहा कि बिना भेदभाव के हर जाति-संप्रदाय के युवाओं को, जिसमें 12,045 बेटियां शामिल हैं, नौकरी मिल रही है। उन्होंने एक्सप्रेसवे किनारे औद्योगिक क्लस्टर विकसित करने की योजना का जिक्र किया, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिलेगा।

सीएम ने कहा कि आजमगढ़ की साड़ी, ब्लैक पॉटरी, और हरिहरपुर के संगीत घराने को नई पहचान मिली है। उन्होंने 16 एयरपोर्ट और फोरलेन कनेक्टिविटी का जिक्र करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब नई ऊंचाइयों पर है।

लोकार्पण के दौरान सीएम ने एक्सप्रेसवे निर्माण से संबंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में चंद्रशेखर गोस्वामी के गीत ने सभी को मंत्रमुग्ध किया। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, अनिल राजभर, दारा सिंह चौहान, नंद गोपाल नंदी, गिरीश चंद्र यादव, पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, नीलम सोनकर सहित कई विधायक और अधिकारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story