TRENDING TAGS :
Kanwar Yatra 2025: मेरठ मंडल में तैयारियों का महायज्ञ शुरू, आयुक्त ने दिए ताबड़तोड़ निर्देश
Kanwar Yatra 2025: शुक्रवार को आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मंडलीय अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें हर विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए तैयारी को ‘मिशन मोड’ में लाने के निर्देश दिए गए।
Meerut News: श्रावण शिवरात्रि और कांवड़ यात्रा-2025 को लेकर मेरठ मंडल में प्रशासन ने कमर कस ली है। शुक्रवार को आयुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में मंडलीय अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग हुई, जिसमें हर विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए तैयारी को ‘मिशन मोड’ में लाने के निर्देश दिए गए।
कांवड़ मार्ग चमकेंगे, व्यवस्था दमकेंगी
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस बार कांवड़ यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए यादगार और सुविधाजनक बनाना है। नगर निकायों को कहा गया कि मार्गों पर झाड़ियों की सफाई, नियमित कूड़ा निस्तारण, सार्वजनिक शौचालयों की निरंतर सफाई और हैंडपंपों को दुरुस्त हालत में रखा जाए। मच्छरों पर नियंत्रण के लिए फॉगिंग और एंटी लार्वा छिड़काव अनिवार्य होगा।
बिजली से लेकर बैरिकेडिंग तक होगी पुख्ता तैयारी
विद्युत विभाग को निर्देश मिले कि जहां-जहां तार नीचे हैं, वहां चेतावनी बोर्ड लगाएं, गार्डिंग करें और ट्रांसफॉर्मरों को जाली से सुरक्षित करें। शिविरों में निर्बाध बिजली आपूर्ति और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सिंचाई विभाग को घाटों पर बैरिकेडिंग, चेतावनी बोर्ड और गोताखोर तैनात करने के निर्देश दिए गए।
अस्पताल, CCTV, और वेंडर भी रडार पर
स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में बेड आरक्षित रखने, एम्बुलेंस तैनात करने और ज़हर निरोधक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। सुरक्षा के लिए CCTV कैमरे, कांवड़ियों को शुद्ध पेयजल, और वेंडरों के लिए रेट लिस्ट चस्पा करना अनिवार्य होगा।
‘संवेदनशीलता और सतर्कता से निभाएं जिम्मेदारी’ — आयुक्त
बैठक में अपर आयुक्त अमित कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त बलिराम सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। आयुक्त ने कहा, “यह केवल यात्रा नहीं, एक विशाल मानवीय प्रबंधन है—हमारी तैयारी, हमारी पहचान बनेगी।”
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!