×

Ayodhya News: समाजवादी पार्टी ने किया पीडीए पंचायत का आयोजन, पारसनाथ यादव ने कहा- '2027 के चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी'

Ayodhya News: सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि "प्रदेश व देश में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। छुट्टा मवेशियों की वजह से किसान दिन प्रतिदिन बदहाल स्थिति में पहुंचता जा रहा है।

NathBux Singh
Published on: 20 Jun 2025 8:57 PM IST
Samajwadi Party organizes PDA panchayat, Parasnath Yadav says People will surely answer in 2027 elections
X

 समाजवादी पार्टी ने किया पीडीए पंचायत का आयोजन, पारसनाथ यादव ने कहा- '2027 के चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी' (Photo- Social Media)

Ayodhya News: गोसाईगंज विधानसभा के तारुन विकासखंड में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए पंचायत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे अंबेडकर नगर सांसद लालजी वर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि "आज पूरे प्रदेश की जनता अखिलेश यादव की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है। 2027 में संविधान विरोधी, दलित, पिछड़ा व अल्पसंख्यक विरोधी तानाशाही सरकार का अंत होगा और अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे।"

महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर

प्रदेश व केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण समाज का हर वर्ग परेशान है। गोसाईगंज विधानसभा की महान जनता ने धनबल और बाहुबल को हराकर जनबल को सम्मान दिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि "प्रदेश व देश में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार चरम पर है। छुट्टा मवेशियों की वजह से किसान दिन प्रतिदिन बदहाल स्थिति में पहुंचता जा रहा है। लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है 2027 के चुनाव में जनता जरूर जवाब देगी।"


समाजवादी पार्टी सर्व समाज के लिए काम करती है। मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान द्वारा मिले अधिकारों को खत्म करना चाहती है समाजवादी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता पीडीए जन पंचायत के माध्यम से गांव गांव पहुंचकर लोगों को जागृत कर रहा है।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि संविधान बचाने के लिए भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से उखाड़ फेंकना जरूरी है। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडे ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सियाराम व संचालन सियाराम यादव ने किया। कार्यक्रम को जिला उपाध्यक्ष राजेश पटेल,वैश्य अंसारी,अजीत पटेल, रामसागर वर्मा,धर्मवीर वर्मा,राम नेवल वर्मा,मायाराम यादव,शारदा प्रसाद वर्मा,राजेंद्र प्रसाद वर्मा,मंसाराम वर्मा,कमला प्रसाद वर्मा,शिवकुमार यादव,विजय कुमार यादव,राम तेज वर्मा,बैजनाथ यादव, सहित दो दर्जन से अधिक नेताओं ने संबोधित किया।


कार्यक्रम में राकेश चौरसिया,राम जग निषाद,राम अरज वर्मा,अर्जुन यादव,अरविंद यादव, झिनकू निषाद,सुनील कोरी,राम जग निषाद,रामबरन यादव, प्रेम नारायण यादव,अजीत पटेल,रामबरन यादव,बिंदा यादव,राम अचल यादव,अजय कुमार यादव,भगवत यादव,राम भगत यादव,रामदेव यादव,बाबूराम यादव,यदुनाथ यादव यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story