TRENDING TAGS :
Jaunpur News: शिकायत के बावजूद नहीं हुआ चकमार्ग का निर्माण, ग्रामीणों में रोष
JaunpurNews: गांव निवासी गिरीश पांडे ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर चकमार्ग निर्माण की शिकायत की थी, लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी विनय सिंह ने बिना जांच-पड़ताल के ही शिकायत का निस्तारण कर दिया।
शिकायत के बावजूद नहीं हुआ चकमार्ग का निर्माण, ग्रामीणों में रोष (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: महराजगंज विकासखंड अंतर्गत गद्दोपुर गांव में मुख्य सड़क से ब्राह्मण बस्ती को जोड़ने वाली चकमार्ग संख्या 579 का निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हो सका है। सीमांकन हो जाने और कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
गांव निवासी गिरीश पांडे ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर चकमार्ग निर्माण की शिकायत की थी, लेकिन ग्राम पंचायत अधिकारी विनय सिंह ने बिना जांच-पड़ताल के ही शिकायत का निस्तारण कर दिया। उन्होंने रिपोर्ट में उल्लेख किया कि तीन वर्ष पूर्व सड़क पर मिट्टी डाली गई थी, जबकि ग्रामीणों ने बताया कि केवल हल्की मिट्टी पूर्व प्रधान शिवप्रसाद के कार्यकाल में सीमांकन के बाद डाली गई थी।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्तमान ग्राम प्रधान राममिलन यादव के कार्यकाल में इस चकमार्ग पर कोई कार्य नहीं हुआ है। बार-बार केवल आश्वासन दिया जा रहा है कि अगले कार्ययोजना में इसे शामिल किया जाएगा।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन से मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है, ताकि वर्षों से उपेक्षित इस चकमार्ग का निर्माण शीघ्र कराया जा सके।
सैदनपुर में अवैध निर्माण बना विवाद का कारण, ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
Jaunpur News: ग्राम सैदनपुर (मोहल्ला सीहीपुर) में अराजी संख्या 314, रकबा 0.069 हेक्टेयर की बंजर जमीन पर अवैध निर्माण को लेकर भारी विवाद खड़ा हो गया है। गांव के ही निवासी हरिशंकर, विजयशंकर और कृपाशंकर पुत्रगण स्वर्गीय रामचंद्र दुबे द्वारा कथित रूप से इस भूमि पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है।
ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त लोग दबंग प्रवृत्ति के भू-माफिया हैं और इन्हें रोकने पर वे किसी की नहीं सुनते। सबसे चिंताजनक बात यह है कि यह निर्माण गांव के उस एकमात्र सार्वजनिक रास्ते को बाधित कर रहा है, जिससे होकर छात्र-छात्राएं कंपोजिट विद्यालय और ग्रामीण इलाहाबाद-राज्य मार्ग की ओर आते-जाते हैं। रास्ता बाधित होने से आमजन को आवागमन में भारी कठिनाई हो रही है।
इस गंभीर स्थिति को देखते हुए गांववासियों दयाशंकर सिंह, प्रमोद सिंह, मोहम्मद अब्बास, जंगबहादुर गौड़, विजय यादव, मोतीलाल गौड़, विनय विश्वकर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, स्वामीनाथ गौड़, रामनवल गौड़, धनेसरा देवी, सुनील सरोज, बबलू गौड़, मनीष विश्वकर्मा, जवाहिर विश्वकर्मा, अनुज गौड़, अजीत गौड़, शेषनाथ गौड़, रोहित गौड़, संजय गौड़, रमपति गौड़, बबलू सरोज, प्रधान विश्वकर्मा, रोहित सरोज, बाबूराम सरोज, रविंद्र सरोज आदि ने एकजुट होकर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन तत्काल हस्तक्षेप कर अवैध निर्माण को रोके और सार्वजनिक रास्ते को पुनः सुचारु रूप से बहाल किया जाए, जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चों और ग्रामीणों को राहत मिल सके।
इस मामले को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और अब सबकी निगाहें प्रशासन की कार्रवाई पर टिकी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!