TRENDING TAGS :
Kushinagar News: छितौनी तटबंध का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, बाढ़ से पूर्व तैयारियों को परखा
Kushinagar News: जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने छितौनी तटबंध और स्परों के मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने छितौनी तटबंध का बाढ़ से पूर्व तैयारियों का किया निरीक्षण (Photo- Newstrack)
Kushinagar News: उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर में संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारियों को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी कड़ी में शनिवार को जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने खड्डा तहसील क्षेत्र के संवेदनशील भैंसहा गांव स्थित छितौनी तटबंध और स्परों के मरम्मत कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बाढ़ खंड के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए सभी कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मरम्मत कार्यों में लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई : डीएम तंवर
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि "मरम्मत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।" उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा, लॉन्चिंग एप्रन, बोल्डर पिचिंग, जलस्तर और अन्य सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को पूर्व से ही राहत सामग्री एवं संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ गुंजन द्विवेदी, एसडीएम मोहम्मद जफर, सीओ भट्ट और सहायक अभियंता बाढ़ खंड श्री मनोरंजन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम तंवर ने परकुपाइन स्ट्रक्चर का भी निरीक्षण किया और मीडिया से बातचीत में विगत वर्षों की बाढ़ स्थितियों, जलप्लावित इलाकों की समस्याओं, चिकित्सा सुविधाओं एवं खानपान की दिक्कतों की जानकारी ली।
उन्होंने बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में भविष्य की संभावित चुनौतियों पर विचार करते हुए सुरक्षात्मक उपायों को प्रभावी रूप से लागू करने की बात कही।अंत में उन्होंने बाढ़ से बचाव संबंधी सभी कार्यों की अद्यतन रिपोर्ट और फोटोग्राफ्स प्रतिदिन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!