Hardoi News: बैठक में जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ़ोन अवश्य उठाने के दिए निर्देश, लोकल फाल्ट तत्काल करें ठीक

रदोई जनपद में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की समस्या से जनपद के लोग खासा परेशान हैं। जिलाधिकारी ने विवेकानंद सभागार में नेड़ा व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

Pulkit Sharma
Published on: 20 Jun 2025 9:58 PM IST
DM directed officials and employees of electricity department to pick up the phone
X

जिलाधिकारी ने विधुत विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को फ़ोन अवश्य उठाने के दिए निर्देश (Photo- Newstrack)

Hardoi News: हरदोई जिला अधिकारी जनता के हितों के कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं।जिलाधिकारी स्वयं निरीक्षण कर जनपद के विकास कार्यों की हकीकत को परख रहे हैं साथ ही जिम्मेदारों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर रहे हैं। हरदोई जनपद में इन दिनों विद्युत आपूर्ति की समस्या से जनपद के लोग खासा परेशान हैं। जिलाधिकारी ने विवेकानंद सभागार में नेड़ा व विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। अपने निर्देशों में जिलाधिकारी ने लोकल फाल्ट को जल्द से जल्द दुरुस्त कर विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के निर्देश दिए साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाए रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए की विभाग के कर्मचारी और अधिकारी फोन अवश्य उठाएं। लगातार जिलाधिकारी को विद्युत विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों के फोन ना उठाने की शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है।

लाइन लॉस वाले विधुत केन्द्रों की सूची करे तैयार

जिलाधिकारी अनुनय झा ने विद्युत विभाग व नेड़ा के अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि पीएम सूर्य घर योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप कार्य किया जाए ।विद्युत विभाग स्मार्ट मीटरों का कॉन्फ़िगरेशन जल्द करना सुनिश्चित किया जाए। लो वोल्टेज की समस्याओं को दूर करने का गंभीरता से प्रयास किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि लोकल फाल्ट को चिन्हित कर तत्काल ठीक कराया जाए।जेई व लाइनमैन अपने व्यवहार को विनम्र रखें। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे अधिक लाइन लॉस वाले विद्युत केन्द्रों की सूची तैयार की जाए।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!