TRENDING TAGS :
Lucknow News: घर में घुसा भाजपा नेता का मौरंग लदा ट्रक! दीवार और गेट टूटने के साथ कार व 4 स्कूटी हुईं डैमेज, 90 हजार में डील कर रहा ट्रक मालिक
Lucknow News: शनिवार तड़के करीब 5 बजे मौरंग लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीलमथा के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह के घर में जा घुसा और मौके पर ही पलट गया। गनीमत रही कि उस दौरान घर में मौजूद लोग सो रहे थे। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो जाता।
BJP leader truck loaded with gravel entered house in Neelmatha area
Lucknow News: लखनऊ में शनिवार को नीलमथा स्थित सेक्टर ए में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। दरअसल, शनिवार तड़के करीब 5 बजे मौरंग लदा एक ट्रक अनियंत्रित होकर नीलमथा के रहने वाले धर्मेंद्र प्रताप सिंह के घर में जा घुसा और मौके पर ही पलट गया। गनीमत रही की उस दौरान घर में मौजूद लोग सो रहे थे। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो जाता। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ट्रक हटाने का प्रयास कर रही है। वहीं, ट्रक मालिक खुद को भाजपा नेता बताकर पीड़ित परिवार के हुए लाखों के नुकसान के एवज में 90 हजार देकर डील करने की कोशिश कर रहा है।
बेटी की पास बैंगलोर गए थे मकान मालिक, घर पर बेटे और बहू के साथ मौजूद था 2 साल का बेटा
पीड़ित मकान मालिक धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि वे बीते 1 सप्ताह से बैंगलोर में अपनी बेटी और दामाद के पास आए हुए हैं। वहीं, लखनऊ के नीलमथा स्थित घर पर उनके बेटे अतुल, बहु और 2 साल का बेटा है। शनिवार सुबह फोन पर उन्हें घर में ट्रक घुसने की जानकारी मिली। अतुल ने बताया कि शनिवार सुबह अचानक तेज आवाज आने से उनकी नींद खुली, जिसके बाद उन्होंने बाहर जाकर देखा तो पाया कि एक मौरंग लदा ट्रक उनके घर का मुख्य द्वार तोड़ते हुए घर में घुस आया और पलट गया।
ट्रक पलटने से दीवार और गेट टूटने के साथ कार व 4 स्कूटी हुईं डैमेज
अतुल बताते हैं कि ट्रक घर में घुसते ही मौरंग समेत वहीं पलट गया। भारी भरकम ट्रक पलटने की वजह से घर का मेन गेट और बाउंड्री वॉल पूरी तरह से टूट गयी। इतना ही नहीं, घर के गेट के पास लगे पिलर और फर्श टूट गई और छत में भी दरारें आ गई। इसके साथ ही गेट के पास खड़ी 4 स्कूटी और 1 कार भी इसकी चपेट में आने से चकनाचूर हो गईं। पूछताछ में पता चला कि ये ये ट्रक लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर से मौरंग लादकर नीलमथा ला रहा था। पीड़ित के घर के पास नाले में पहिया धसने से घर के ऊपर अनियंत्रित होकर पलट गया।
ट्रक मालिक खुद को भाजपा नेता बताकर 90 हजार में कर रहा डील
पीड़ित ने बताया कि इस घटना की जानकारी डायल 112 व स्थानीय थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक मालिक प्रदीप बाजपेयी को बुलवाया। बताया जाता है कि मौके पर आकर ट्रक मालिक ने खुद को भाजपा का नेता बताकर पीड़ित परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, पीड़ित का कहना है कि इस घटना से पीड़ित का 7 से 8 लाख का नुकसान हुआ है लेकिन आरोपी ट्रक मालिक पुलिस से सांठगांठ करके 90 हजार मुआवजा के तौर पर देने की बात पर अड़ा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि लाखों के नुकसान की भरपाई 90 हजार में कैसे होगी। पीड़ित का आरोप है कि ट्रक मालिक सीधे तौर पर धमकी दे रहा है कि 90 हजार लेना है तो लो वरना कोर्ट में केस लड़ लो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge