TRENDING TAGS :
Lucknow News: ग्रामीण लखनऊ में बिजली की आवाजाही से उपभोक्ता परेशान, हल्की हवा और बारिश में घंटों के लिए गुल हो जाती है लाइट
Lucknow News: लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बन गई है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं महज हवा के झोंकों से ही बिजली गुल हो जाती है, और फिर घंटे-दो घंटे नहीं, बल्कि 4 से 6 घंटे तक सप्लाई का अता-पता नहीं रहता है।
Lucknow News: लखनऊ के ग्रामीण इलाकों में बिजली की अनियमित आपूर्ति लोगों की सबसे बड़ी परेशानी बन गई है। कहीं हल्की बारिश तो कहीं महज हवा के झोंकों से ही बिजली गुल हो जाती है, और फिर घंटे-दो घंटे नहीं, बल्कि 4 से 6 घंटे तक सप्लाई का अता-पता नहीं रहता है। यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि रोजमर्रा की आदत में शामिल हो चुकी है, जिससे बिजली के आम उपभोक्ता परेशान और नाराज है।
बिजली कटौती बनी दिनचर्या
राजधानी के काकोरी, मलिहाबाद, सरोजनीनगर, गोसाईंगंज, मोहनलालगंज समेत लखनऊ के कई ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की स्थिति अत्यंत खराब बनी हुई है। स्थानीय निवासियों के अनुसार अब बिजली का जाना और फिर देर से आना आम बात है। जैसे ही बादल आते हैं या हल्की तेज हवा चलती है, बिजली विभाग खुद ही फीडर बंद कर देता है। कहीं ट्रिपिंग तो कहीं लाइन फॉल्ट बताकर सप्लाई घंटों बाधित रखी जाती है।
बिजली विभाग की लचर व्यवस्था
ग्रामीण इलाकों में रहने वाले उपभोक्ताओं के अनुसार विभाग को शिकायत करने पर सिर्फ एक जवाब मिलता है, लाइन फॉल्ट है, टीम भेजी गई हैं लेकिन टीम कब आती है, कितने समय बाद लाइट आती है, इसका कोई भरोसा नहीं दिया जाता है। खेतों में किसानों को पानी देने में दिक्कत होती है, बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित होती है, घरों में इनवर्टर तक चार्ज नहीं हो पाता है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि तेज हवा या बरसात के दौरान सुरक्षा कारणों से कई बार सप्लाई रोकनी पड़ती है।
हल्की बूंदाबांदी में बिजली गुल
बिजली के जानकारों का मानना है कि असली समस्या ट्रांसफार्मर की पुरानी स्थिति, जर्जर तारों और समय पर रखरखाव न होने की है। सिस्टम को ठीक से मेंटेन किया जाए तो हल्की बारिश में ट्रिपिंग नहीं होती है। स्थानीय निवासियों के अनुसार ग्राम प्रधान से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक को कई बार समस्या से अवगत कराया गया है। उपपर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। विभाग ग्रामीण इलाकों को दोयम दर्जे का समझता है, तभी शहर में हल्की बूंदाबांदी में बिजली नहीं जाती, लेकिन गांव में हल्की हवा में घंटों बिजली गुल रहती है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!