×

बिजली कनेक्शन के लिए अमिताभ बच्चन की को-एक्ट्रेस काट रही चक्कर, बोलीं- चार साल से भटक रही हूं, मेरी दुकान में कभी मीटर ही नहीं लगा

Lucknow News: शहर की एक्ट्रेस सुजाता सिंह बिजली कनेक्शन के लिए विभाग के चक्कर काट रही है। उन्होंने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, रिचा चड्ढा, मनोज बाजपेई और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की है। वह हाल ही में अरुण गोविल के साथ ‘हमारे राम आए हैं’ में नजर आई थी।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 24 Jun 2025 8:11 PM IST (Updated on: 24 Jun 2025 8:14 PM IST)
Gulabo Sitabo actress Sujata Singh
X

Gulabo Sitabo actress Sujata Singh (Photo: Social Media)

Lucknow News: बॉलीवुड में कई नामचीन सितारों के साथ अभिनय कर चुकीं शहर की एक्ट्रेस सुजाता सिंह बिजली कनेक्शन पाने के लिए लड़ाई लड़ रही हैं। ये लड़ाई सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के नागरिक सुविधा दिवस में पहुंची। जब कई लोग अपनी-अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे, उनमें से एक सुजाता सिंह भी थी। उन्होंने अफसरों के सामने अपनी व्यथा रखी और बिजली कनेक्शन न मिलने की शिकायत की। उन्होंने हाल ही में गुलाबो-सिताबो में अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन साझा की थी।

बिजली कनेक्शन के लिए प्रयासरत

सुजाता सिंह ने कहा कि वह पिछले चार वर्षों से दुकान में बिजली कनेक्शन के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन आज तक कनेक्शन नहीं मिल पाया है। उनसे अफसर पुराने बिजली बिल का बकाया नहीं होने की एनओसी मांग रहे हैं, जबकि उनकी दुकान में कभी बिजली का मीटर ही नहीं लगाया गया था। ऐसे में बकाया होने का सवाल ही नहीं उठता है।

हर संभव दस्तावेज खटखटा चुकी

उन्होंने कहा कि वे हर संभव दस्तावेज खटखटा चुकी है, नए कनेक्शन के लिए आवेदन दे चुकी हैं, इसके बावजूद बार-बार अफसरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। अपनी पहचान बताते हुए सुजाता सिंह ने कहा, मैंने अब तक 25 फिल्मों में काम किया है। अमिताभ बच्चन के साथ 'गुलाबो-सिताबो' जैसी फिल्म में अहम रोल किया था।

अरुण गोविल के साथ ‘हमारे राम आए हैं’

उन्होंने अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, रिचा चड्ढा, मनोज बाजपेई और ऋतिक रोशन जैसे कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा की है। वह हाल ही में अरुण गोविल के साथ ‘हमारे राम आए हैं’ में नजर आई हूं। अब अपने ही शहर लखनऊ में एक साधारण बिजली कनेक्शन के लिए जूझ रही हूं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय अधिकारी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे है।Gulabo Sitabo actress Sujata Singh, Sujata Singh is making rounds for electricity connection, making rounds for electricity connection, electricity connection in Lucknow, गुलाबो-सिताबो एक्ट्रेस सुजाता सिंह, सुजाता सिंह बिजली कनेक्शन के लिए काट रही चक्कर, बिजली कनेक्शन के लिए काट रही चक्कर, लखनऊ में बिजली कनेक्शन

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Reporter

Reporter

Next Story