TRENDING TAGS :
Lucknow News: '74 करोड़ के फ्लाईओवर का रास्ता रोक रहा एक मकान'! LDA ने चस्पा किया नोटिस, 2023 में राजनाथ सिंह ने किया था शिलान्यास
Lucknow News: लखनऊ के केसरीखेड़ा में साल 2023 में बनना शुरू हुए एक फ्लाईओवर की वजह से लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वजह- एक मकान। दरअसल, 74 करोड़ की लागत से बनना शुरू हुए इस फ्लाईओवर का काम बीते 8 महीने से बीच रास्ते में एक मकान पड़ने की वजह से बंद है।
house blocking way of flyover worth Rs 74 crore LDA has pasted a notice
Lucknow News: विकास के पथ पर तेजी से बढ़ रहे लखनऊ शहर में जगह जगह बन रहे फ्लाईओवर लखनऊ के लोगों के लिए आवागमन को और बेहतर बनाने का काम कर रहे हैं। लेकिन लखनऊ के केसरीखेड़ा में साल 2023 में बनना शुरू हुए एक फ्लाईओवर की वजह से लोगों को अब काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वजह- एक मकान। दरअसल, 74 करोड़ की लागत से बनना शुरू हुए इस फ्लाईओवर का काम बीते 8 महीने से बीच रास्ते में एक मकान पड़ने की वजह से बंद है। आपको बता दें कि लखनऊवासियों की डिमांड पर सांसद व देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने साल 2023 में इस पुल का शिलान्यास किया था।
सुविधा के लिए शुरू हुआ निर्माण कार्य लोगों में लिए बना सिर दर्द
इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य लखनऊ वासियों की मांग पर 5 लाख की आबादी की सुविधा के लिए शुरू हुआ था। लेकिन अब ये क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ा सिर दर्द बन गया है। बताया जाता है कि फ्लाईओवर का काम बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों के साथ साथ दफ्तर जाने वाले व रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को घंटों जाम में फंसा होने के साथ साथ कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि ये पुल 973.56 मीटर लंबा बनना है, जिसके लिए 74.48 करोड़ रुपए शासन की ओर से स्वीकृत हुए थे।
1 मकान की वजह से 8 माह से रुका निर्माण कार्य, किरकिरी होने पर LDA चस्पा कर देता है नोटिस
आपको बता दें कि इस पुल का निर्माण कार्य 1 मकान और कुछ दुकानों की वजह से बीते 8 माह से रुका हुआ है। इस पुल का मुद्दा जब भी उठता है और प्रशासन की किरकिरी शुरू होती है तो LDA रुकावट बन रहे मकान पर नोटिस चस्पा तो कर देता है लेकिन कार्रवाई करना भूल जाता है। आपको बता दें कि निर्माणाधीन फ्लाईओवर के दोनों छोर के बीच में दीपू यादव, राजेश यादव, राकेश यादव, राम विजय, पंकज, राकेश सुमित, अरुण के साथ साथ रामस्वरूप के मकान बने हैं और इसी दायरे में बनी दुकानें बाधा बनी हुई हैं।
LDA ने फिर नोटिस भेजकर मांगा जवाब, निर्माण गिराने की दी चेतावनी
एक बार फिर इस पुल के निर्माण कार्य का मुद्दा सोशल मीडिया पर उठने के बाद LDA के अफसरों की नींद खुली और मकान पर नोटिस चस्पा करके चेतावनी दी है। LDA की ओर से अपनी नोटिस में कहा गया है कि यदि मकान बनाने वाले बिल्डर LDA की नोटिस का संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं तो इस मकान व दुकानों पर सीलिंग या इसके निर्माण को गिराने की कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से इस इलाके में अतिक्रमण की जांच भी शुरू कर दी गई है। बताते चलें कि पुल निर्माण का रुकावट बन रहे मकान के बिल्डर राजेश यादव को जोनल अधिकारी-3 की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए मकान के निर्माण से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज तलब किया है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge