TRENDING TAGS :
Lucknow News: 'चोरों का अड्डा' बना लखनऊ एयरपोर्ट! UPCSR के निदेशक के सूटकेस से चोरी हुई ज्वैलरी व हीरे की अंगूठी, जांच कर रही पुलिस
Lucknow News: लखनऊ एयरपोर्ट से लाखों की ज्वैलरी के साथ साथ हीरे व अन्य रत्नों की अंगूठी सूटकेस से चोरी होने का मामला सामने आया। इस मामले में पीड़ित की ओर से शिकायत मिलने के बाद सरोजनीनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Jewellery and diamond ring stolen from suitcase of UPCSR director Lucknow airport
Lucknow News: चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा यानी लखनऊ एयरपोर्ट पर बीते लंबे समय से चोरी होने के अनेकों मामले सामने आ रहे हैं। कभी मोबाइल तो कभी पर्स की चोरी ने एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार सवाल खड़े किए। इसी बीच अब लखनऊ एयरपोर्ट से लाखों की ज्वैलरी के साथ साथ हीरे व अन्य रत्नों की अंगूठी सूटकेस से चोरी होने का मामला सामने आया। इस मामले में पीड़ित की ओर से शिकायत मिलने के बाद सरोजनीनगर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एयरपोर्ट के CCTV कैमरों को खंगालने के साथ ही स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
UPCSR के निदेशक ने की थी दिल्ली तक की यात्रा, सूटकेस में रखी थी ज्वैलरी व हीरे की अंगूठी
आपको बता दें कि लखनऊ एयरपोर्ट पर जिस यात्री के साथ ये चोरी की वारदात हुई, उनका नाम बक्शी राम है, जो कि हरियाणा के गुरुग्राम स्थित UPCSR के निदेशक हैं। बताया जाता है कि अप्रैल माह की 25 तारीख को उन्होंने अपनी पत्नी के साथ लखनऊ से दिल्ली की हवाई यात्रा की थी। उनका कहना है कि वो अपने साथ जो सूटकेस लाए थे, उसमें सोने का एक कड़ा होने के साथ ही 2 हीरे की अंगूठियां, 1 पुखराज, 1 रूबी और 1 पन्ने की अंगूठी थी। लाखों की कीमत वाले इस कीमती सामान को उन्होंने पॉलीथिन में पैक करके सूटकेस में रखा था।
नंबर लॉक से सुरक्षित होने के बावजूद चोरी हुआ कीमती सामान
उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को यात्रा पूरी करके जब वह रात 12:30 बजे दिल्ली स्थित अपने घर पहुंचे तो सूटकेस खोलने पर सर कीमती सामान गायब मिला। उन्होंने बताया कि सूटकेस को बाकायदा नंबर लॉक की मदद से सुरक्षित किया गया था। बावजूद उसके सूटकेस के भीतर से माल चोरी हो गया। इस मामले में उन्होंने बीते 22 में को लखनऊ आकर सरोजनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पीड़ित ने एयरपोर्ट की स्कैनिंग मशीन पर तैनात कर्मचारी के साथ साथ लगेज लोडिंग स्टाफ पर माल चोरी करने का शक जताया है। वही, सरोजिनी नगर थाना पुलिस मामले में शिकायत दर्ज कर लखनऊ एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरों की जांच करने के साथ-साथ वहां तैनात कर्मचारियों से कड़ाई के साथ पूछताछ कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge