TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: अफीम से जुड़ी तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़, झारखंड से लाई जा रही 1.81 करोड़ की डोडा पोस्त बरामद, दो गिरफ्तार
Sonbhadra News: तस्करों को पुलिस को, झारखंड से यूपी के विभिन्न हिस्सों में होने वाली तस्करी को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसको लेकर पुलिस टीमें आगे की छानबीन में जुटी हुई हैं।
अफीम से जुड़ी तस्करी के रैकेट का भंडाफोड़ (photo: social media )
Sonbhadra News: एसटीएफ और रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने अफीम से जुड़ी तस्करी को लेकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीसीएम के जरिए झारखंड से बरेली ले जाई जा रही 1806.56 किलो डोडा पोस्त (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख 65 हजार छह सौ रुपये) की खेप बरामद की गई है। दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है। तस्करों को पुलिस को, झारखंड से यूपी के विभिन्न हिस्सों में होने वाली तस्करी को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जिसको लेकर पुलिस टीमें आगे की छानबीन में जुटी हुई हैं। वहीं, पकड़े गए तस्करों का पूछताछ के बाद, एनडीपीएस एक्ट से जुड़ी धाराओं के तहत चालान कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि एसपी अशोक कुमार मीणा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर डॉ. चारू द्विवेदी के पर्यवेक्षण में एसटीएफ और थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की संयुक्त टीम मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखे हुए थे। इस दौरान मिली सूचना के आधार पर हिंदुआरी तिराहे से करीब 100 मीटर आगे मीरजापुर रोड पर शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे के करीब एक डीसीएम को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें रखा 1806.56 किलो डोडा (अनुमानित कीमत 01 करोड़ 80 लाख 65 हजार 06 सौ रुपये) बरामद किया गया। मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया। बरामदगी और गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर धारा 8/18/25/29/60 एनडीपीसी एक्ट के तहत पकड़े गए तस्करों का चालान कर दिया गया। वहीं, पूछताछ के दौरान अनीश अंसारी सहत अन्य जिन तस्करों के नाम सामने आए हैं, उनकी गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
बरेली में तस्करों को मिलती है डोडा पोस्त की अच्छी कीमत:
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक पूछताछ में पकड़े गए अकरम खां पुत्र मुल्तान खां निवासी मकरंदपुर कुड्डा थाना भमौरा जिला बरेली, मोहम्मद आरिफ पुत्र हनीफ अंसारी निवासी क्यूना शादीपुर थाना भमौरा जिला बरेली ने बताया कि आरोपी डोडा पोस्त की खेप रांची, झारखंड से लोडकर लाते हैं और उसे बरेली जिले में ले जाकर बेच देते हैं। वहां उन्हें इसकी अच्छी कीमत मिल जाती है। गिरफ्तारी-बरामदगी की कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राबटर्सगंज गोपाल जी गुप्ता एसआई एसटीएफ लखनऊ जावेद आलम सिद्दीकी, एसआई आशुतोष राय थाना रॉबर्ट्सगंज, एसआई बृजेश कुमार दूबे थाना रॉबर्ट्सगंज, एसआई चंद्र प्रकाश मिश्र एसटीएफ, कमांडो रामबली गिरी एसटीएफ, हेड कांस्टेबल मृत्युंजय सिंह एसटीएफ लखनऊ, कांस्टेबल रईस अहमद एसटीएफ, हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल यादव, संदीप कुमार यादव, कांस्टेबल अभिमन्यु पांडेय, विशाल गौतम थाना रॉबर्ट्सगंज ने अहम भूमिका निभाई।
जानिए क्या है डोडा और अफीम से क्या है इसका जुड़ाव:
बताते चलें कि डोडा अफीम पोस्ता के सूखे फल का छिलका होता है। इसे पानी में भिगोकर अफीम का अर्क निकाला जाता है। डोडा का उपयोग अफीम के उत्पादन में एक महत्वपूर्ण चरण है। अफीम का लेटेक्स (सूखा रस) पोस्त के फल के छिलके से निकाला जाता है और फिर इसे सुखाकर डोडा बनाया जाता है। फिर डोडा को पानी में भिगोया जाता है और इससे अफीम के अर्क को अलग किया जाता है। इस अर्क के जरिए ही मॉरफीन और कोडीन जैसे महत्वपूर्ण रसायनों की प्राप्ति होती है। यह दवा-नशा दोनों के लिए इश्तेमाल होता है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge