×

Lucknow News: बिजली विभाग की लापरवाही, खुले में पड़ा 11 हजार वोल्ट का तार, ग्रामीणों के लिए बना खतरा

Lucknow News: हाई वोल्टेज तार शुक्रवार देर रात आई तेज हवा के दौरान टूटकर सड़क पर गिर गया था। अब भी तार बिजली आपूर्ति से जुड़ा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 Jun 2025 12:12 PM IST (Updated on: 29 Jun 2025 5:22 PM IST)
Lucknow News: बिजली विभाग की लापरवाही, खुले में पड़ा 11 हजार वोल्ट का तार, ग्रामीणों के लिए बना खतरा
X

Lucknow News

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। गहरू पावर हाउस के अंतर्गत आने वाले रसूलपुर फीडर से जुड़े गांव गढ़ी की मुख्य सड़क पर 11 हजार वोल्ट का हाई वोल्टेज तार टूटकर गिरा पड़ा है, जो बीते दो दिनों से खुले में पड़ा हुआ है। इस कारण स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है।

शुक्रवार रात से सड़क पर पड़ा तार

ग्रामीणों के अनुसार यह हाई वोल्टेज तार शुक्रवार देर रात आई तेज हवा के दौरान टूटकर सड़क पर गिर गया था। अब भी तार बिजली आपूर्ति से जुड़ा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यह मार्ग ग्रामीणों की मुख्य आवाजाही का रास्ता है, और रोजाना दर्जनों छात्र, किसान और महिलाएं सड़क से गुजरते हैं। तार के पास कोई चेतावनी चिन्ह या अवरोधक तक नहीं लगाए गए हैं।

1912 पर शिकायत दर्ज करवाई

ग्रामवासियों ने बिजली विभाग को कई बार फोन कर स्थिति की जानकारी दी है, लेकिन अब तक अधिकारी या लाइनमैन मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया, हमने 1912 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है, फिर भी कोई सुनवाई नहीं हुई। हर समय डर बना रहता है कि कोई बच्चा या पशु तार के संपर्क में आकर जान से न चला जाए।

स्टाफ फॉल्ट ठीक करने में व्यस्त

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने पावर हाउस के जेई और एसडीओ से बात की और तार हटाने की मांग की है, लेकिन यह कहकर टाल दिया गया कि स्टाफ लोकल फॉल्ट ठीक करने में व्यस्त है, समय मिलते ही लाइनमैन को भेजा जाएगा। इसपर ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग सिर्फ बिल वसूली में सक्रिय रहता है, जबकि जमीनी सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान नहीं देता।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story